Posted inक्रिकेट

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल हुआ घोषित, इन 6 मैदानों में खेले जाएंगे 17 मैच

New-Schedule-Of-Ipl-2025-Announced
new-schedule-of-ipl-2025-announced

IPL 2025: भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव ने आईपीएल (IPL 2025) के रोमांच पर अचानक ब्रेक लगा दिया था। मैदानों पर जहां हर रन की लड़ाई जारी थी, वहीं देश की सुरक्षा स्थिति ने टूर्नामेंट को बीच में ही रोकने पर मजबूर कर दिया। अब बीसीसीआई ने सस्पेंस खत्म कर दिया है,टूर्नामेंट की वापसी तय हो चुकी है।

शेष 17 मुकाबले बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे। प्लेऑफ के वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी।

IPL 2025: प्लेऑफ की तारीखें हुई तय

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) प्लेऑफ मुकाबलों की तारीखें तो तय कर दी हैं, लेकिन वेन्यू की पुष्टि फिलहाल बाकी है। क्वालिफायर 1 का मैच 29 मई, एलिमिनेटर, 30 मई, क्वालिफायर 2 1 जून और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दोबारा शुरू होने के बाद कुल 17 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 13 लीग और 4 प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं। इनमें दो रविवार डबल हेडर भी होंगे। हर मैच अब प्लेऑफ की तस्वीर को बदलने की ताकत रखता है, ऐसे में रोमांच चरम पर रहने वाला है।

यह भी पढ़ें-देश विद्रोही ही ये मुस्लिम एक्टर, भारत में रहकर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोला एक शब्द

इन टीमों को बीच मैच से फिर से शुरू होगा टूर्नामेंट

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मुकाबला अब 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। 8 मई को धर्मशाला में अधूरा छोड़ा गया PBKS और DC का मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।

जयपुर को आईपीएल 2025 (IPL 2025)  के शेष मुकाबलों के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) का अस्थायी होम ग्राउंड बनाया गया है। PBKS को 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी जयपुर में ही खेलना होगा।

IPL 2025 के शेष सत्र में रविवार को होंगे डबल हेडर

बीसीसीआई ने IPL 2025 के शेष सत्र के लिए दो डबल हेडर रविवार के लिए निर्धारित किए हैं, जिसमें 18 मई को पहला मैच RR और PBKS के बीच, दूसरा शाम को DC बनाम GT के बीच होगा, जबकि 25 मई को पहला मैच GT और CSK और दूसरा SRH और KKR के बीच होगा।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लीग चरण का अंतिम मुकाबला 27 मई को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। संशोधित कार्यक्रम में पंजाब, चेन्नई और हैदराबाद अपने घरेलू मैदानों पर कोई मैच नहीं खेल पाएंगी।

हालांकि चेन्नई और हैदराबाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं, लेकिन पंजाब के लिए यह बड़ा झटका है। पंजाब फिलहाल 11 मैचों में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और प्लेऑफ की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें-जिसने भारतीयों को दिखाई उरी की असली कहानी, उस शूरवीर की अकेलेपन से लड़ते हुई मौत

Exit mobile version