Posted inक्रिकेट

देश में कोरोना वायरस ने फिर मचाया कोहराम, इस महीने तक लग जाएगा लॉकडाउन, डर से सहमी दुनिया

New-Variant-Of-Corona-Virus-Jn-1-Again-Created-Terror-In-The-Country

Corona Virus: कोरोना महामारी से अभी देश पूरी तरह उबर भी नहीं पाया था कि अब इसके नए सब वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) ने दस्तक दे दी है। कोविड-19 (Corona Virus) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से देश के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। पिछले एक डेढ़ साल से सब ठीक था। लेकिन सिंगापुर से लेकर भारत तक कोरोना के नए वैरिएंट ने एक बार फिर डराना शुरु कर दिया है। पिछले 24 घंटों में कोविड के 300 नए केस सामने आए हैं। संक्रमण के चलते 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने एक बार फिर से मास्त लगाने की हिदायत दी और लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की हिदायत भी दी है।

कोविड के नए वैरिएंट को लेकर सरकार हुई अलर्ट

देश में एक बार फिर से कोरोना (Corona Virus) ने दस्तक दी है। कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है। वहीं कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट पर है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आइसोलेशन वार्डो की व्यवस्थाओं पर फोकस बढ़ा दिया गया है, जिससे कोरोना के मामले बढ़ने पर हालात पर तेजी से काबू पाया जा सके। बात करें कर्नाटक की तो यहां कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए है और दो लोगों की मौत भी हुई है। वहीं बैंगलोर में 16 दिसंबर को 44 साल के एक मरीज की मौत हुई तो वह एकक 76 साल के मरीज ने भी दम तोड़ दिया। देश मे कई जगह कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में चिकित्सा विभाग को सतर्कता बरतने और एहतियातन आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार जैसलमेर में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के 21 नए मामले

बता दें कि देशभर में कोविड-19 (Corona Virus) के नए वैरिएंट जेएन.1 के 21 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 18 मामले गोवा में दर्ज किए गए जबकि केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामला सामने आया है। आईएनएसएसीओजी द्वाराज जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) 10 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं का एक समूह हे जिसे भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 दिसंबर 2020 को गठित किया था। केंद्र सरकार ने देश में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी और नए वैरिएंट जेएन.1 स्वरूप के सामने आने के बीच राज्यों ऐर केंद्रशासित प्रदेशों से निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है। वहीं केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश भर में स्वास्थय सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की और कोरोना वायरस के उभरते स्वरूपों के प्रति सर्तक रहने पर जोर दिया।

ऐसे पहचाने कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के लक्षण

हाल के मामले को देखें तो केरल में एक 78 वर्षीय महिला जिसमें JN.1 वैरिएंट (Corona Virus) का पता चला है उसमें इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण मिले हैं। इसके अलावा खबरों की मानें तो इसके लक्षण बहुत ज्यादा अलग नहीं हैं। इसमें लोगों के गले में खराश, नाक बहना, सिर दर्द और बुखार जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। कोरोना के किसी भी वैरिएंट से बजने का बस एक ही उपाय है कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बार-बार हाथ धोएं, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और साथ ही अगर अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तो लगवा लें।

ये भी पढ़ें: अनुपमा में आया 5 साल का लीप, गुमनामी में जीवन बिताने विदेश पहुंची एक्ट्रेस, तो सीरियल में डुप्लीकेट ‘अनुपमा’ की हुई एंट्री

अगरकर-द्रविड़ ने मिलकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किए 15 नाम, इन खिलाड़ियों को मिल रहा है वेस्टइंडीज को जानने का सुनहरा मौका

 

Exit mobile version