Posted inक्रिकेट

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने फिर उतारी पाकिस्तान की इज्जत, सिर्फ 91 रन में पूरी टीम को किया ढेर 

New Zealand

NZ vs Pak : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (NZ vs Pak) के खिलाफ अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखते हुए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह नाकाम रही और महज 130 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को कोई मौका नहीं दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने आसानी से जीत हासिल की। इस हार के बाद पाकिस्तान की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं।

NZ vs Pak : पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी ने बिगाड़ा खेल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज न्यूजीलैंड (NZ vs Pak)  के गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिससे टीम दबाव में आ गई।

बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। अंततः पूरी टीम 18 ओवर में सिर्फ 130 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड (New Zealand) की ओर से ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्यूसन ने शानदार गेंदबाजी की।

New Zealand  की तूफानी बल्लेबाजी, कॉनवे का कमाल

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने (NZ vs Pak) शानदार बल्लेबाजी की। डेवोन कॉनवे और फिन एलेन ने तेज शुरुआत दी और पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।

कॉनवे ने शानदार अर्धशतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को 13वें ओवर में ही जीत दिला दी। इस जीत से न्यूजीलैंड (New Zealand) की रणनीति और कौशल का प्रदर्शन हुआ, जबकि पाकिस्तान की टीम एक बार फिर शर्मशार हुई।

कीवी गेंदबाजों का जलवा, पाकिस्तान बेबस

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान (NZ vs Pak) के ख़िलाफ़ अपनी योजना को बेहतरीन तरीके से लागू किया। ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन और सेंटनर ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम पर सवाल उठने लगे हैं। बल्लेबाजों की नाकामी और गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अपनी तैयारियों का शानदार प्रदर्शन किया और अब वह सीरीज में बढ़त लेने की ओर बढ़ रही है।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version