World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मैच नंबर-16 खेला गया। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच यह मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने इस मैच में अफगानिस्तान को 149 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान की पूरी टीम 34.4 ओवर में महज 139 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फेरबदल हुआ है।
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को विशाल अंतर से रौंदा

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आज यानि 17 अक्टूबर को आईसीसी विश्व कप 2023 के तहत न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) का आमना-सामना हुआ। सिक्का उछला और अफगानिस्तान के पक्ष में गिरा। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 288 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। उनके तीन बल्लेबाज महज 43 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहमत शाह (36) और अजमतुल्लाह ओमरजाई (27) ने मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में न्यूजीलैंड ने दो अंक हासिल कर लिए।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का
वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में हुआ उलटफेर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फेरबदल हो गए हैं। दरअसल न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। बता दें कि अब उनके चार मैचों में चार जीत समेत कुल आठ अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका के शिखर पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया अंक तालिका में एक स्थान नीचे दूसरे पायदान पर आ गई है। साउथ अफ्रीका उनके बाद तीसरे पायदान पर काबिज हो गई हैं। चौथे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है जिनके तीन मैचों में दो जीत सहित चार अंक है और उनकी रेटिंग निगेटिव में है।
वर्ल्ड कप के बीच सैयद मुश्ताक खेलने पहुंचे विराट, पहले ही मैच में कटाई टीम की नाक