New Zealand Continues Its Dominance In The World Cup 2023 Points Table See The Status Of Other Teams

World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एक और धमाकेदार मुकाबला खेला गया। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) इस मैच में आमने-सामने थी। न्यूजीलैंड ने इस मैच को 8 विकेटों से जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो कीवी टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में 2 विकेटों के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table)

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Ban Vs Nz
Ban Vs Nz

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज यानि 13 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लिट्टन दास मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के शिकार बने। इसके बाद तनजिद हसन भी केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मेंहदी हसन ने 30 रनों पर अपना विकेट गंवाया। टीम का चौथा विकेट नजमुल हुसैन शैंटो के रूप में आया। हालांकि इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (40), मुशफिकुर रहीम (66) और महमुदुल्लाह (41) की पारियों के दम पर बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से 20 घंटे पहले शुभमन को लेकर आई बड़ी खबर, कप्तान रोहित ने बताया वह खेलेंगे या नहीं

वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में हुआ फेरबदल

न्यूजीलैंड की अंक तालिका में बादशाहत कायम, तो भारत-पाकिस्तान सहित इन टीमों का अब कुछ ऐसा है हाल

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज थी। इसी के साथ वह पहली टीम बनी जो टूर्नामेंट में तीन में से तीन जीत दर्ज करने में सफल रही। उनके अब तीन मैचों में तीन जीत सहित कुल 6 अंक हो गए हैं और वह वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में शीर्ष पर हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका है जिनके दो मैचों में दो जीत है। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया (Team India) है। उनके 2 मैचों मे दो जीत है व उनका नेट रन रेट 1.500 है। वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में चौथे नंबर पर पाकिस्तान टीम है। उनके भी दो मैचों में जीत सहित कुल चार अंक है। उनका नेट रन रेट 0.927 का है।

 

भुवनेश्वर कुमार की रातोंरात चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में करेंगे एंट्री