“घर में आकर ही पीट रहे हैं” Babar Azam को न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाड़ी ने मारा हाथ, तो पाकिस्तानी फैंस ने जाहिर की नाराजगी, वायरल हुआ VIDEO∼
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 26 दिसंबर से कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मेजबान टीम मुसीबतों में फंसी नजर आ रही है। इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ बीच मैच में एक घटना घटी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कीवी टीम का विकेटकीपर बाबर आजम (Babar Azam) के हेलमेट पर हाथ मारते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख पाकिस्तानी फैंस भड़क उठ हैं।
Babar Azam को कीवी विकेटकीपर ने मारा हाथ
He thinks hes babar pic.twitter.com/vhiVabtU0r
— samia 🇵🇰🇵🇸 (@notrophiess) December 29, 2022
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है। जिसमें मेजबान टीम लगातार अपना दबदबा बना रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कीवी टीम का विकेटकीपर बाबर आजम के हेलमेट पर हाथ मारते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि मेहमान खिलाड़ी से यह गलती से हो जाता है। वहीं, बाबर (Babar Azam) भी उसकी गलती को मुस्कुरा के टाल देते हैं। अब इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी फैंस इस घटना पर आक्रोश जता रहे हैं।
पहली पारी में बाबर आजम ने बनाए 612 रन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की सरज़मी पर न्यूजीलैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 612 रन बनाए थे। ऐसे में पाकिस्तान फैंस को उम्मीद थी की इस बार भी कप्तान बाबर आजम अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालेंगे। वहीं, बाबर ने कप्तानी पारी खेली और कीवी टीम के खिलाफ 161 रन ठोके। हालांकि वह दूसरी पारी में ऐसा करने में असफल रहे। कराची टेस्ट की दूसरी इनिंग में बाबर आजम महज 14 रन बानकर वापस पवेलियन लौट गए।