IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय पहला टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में दोनों ही टीमों की ओर से खिलाड़ियों को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है. खास बात यह है कि विपक्षी टीम की ओर से भारतीय मूल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र को प्लेइंग- 11 में जगह मिली है. वहीं, भारत की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह मिली है.
सचिन और राहुल के नाम पर पिता ने रखा था नाम
बता दें कि वैसे तो रचिन का जन्म न्यूजीलैंड के वेलिंगटन शहर में हुआ था. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति मूलत बेंगलुरू के रहने वाले थे. काम के सिलसिले में वह न्यूजीलैंड गए थे और फिर वे वहीं, बस गए. रचिन के पिता कृष्णमूर्ति को क्रिकेट से बेहद लगाव है. वह सचिन और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फैन है. जब रचिन का जन्म हुआ तो उनके पिता ने राहुल के नाम का Ra और सचिन के नाम का Chin मिलाकर अपने बेटे का नाम रचिन रवींद्र रखा था.
बांग्लादेश के खिलाफ किया था अंतराष्ट्रीय डेब्यू
आपको बता दें कि इससे पहले रचिन रवींद्र को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वहां उन्हें अंतिम प्लेइंग-11 में जगह नहीं दिया गया. हालांकि भारत दौरे पर उन्हें पहले ही मैच में अंतिम 11 का वह हिस्सा हैं. रचिन बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज है. टेस्ट से पहले वह 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ अंतराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके है. रचिन अब तक खेले गए कुल 6 टी 20 मैचों में 54 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी चटका चुके हैं.
सचिन को मानते हैं अपना आर्दश
रचिन रवींद्र ने साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा था कि – मैंने हर साल सर्दियों के दौरान आरडीटी (अनंतपुर, आंध्र प्रदेश) में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया है. रचिन ने कहा कि वह भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. रचिन ने कहा कि वह प्रशिक्षण के दौरान सचिन के बल्लेबाजी शैली को सीखने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि मैं सचिन तेंदुलकर को बचपन से बल्लेबाजी करते हुए देखकर उनसे सीखने का प्रयास किया है.
Rachin Ravindra was presented his cap at last night's capping ceremony by his @cricketwgtninc teammate Tom Blundell. #INDvNZ pic.twitter.com/wuwkpyLDmW
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2021