World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 41 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 9 नवंबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ) के बीच मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैंड ने 5 विकेटों से इस मुकाबले को जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की पारी केवल 171 रनों के स्कोर पर सिमट गई। कीवी टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को 26.4 ओवर रहते ही पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में इस मुकाबले के बाद काफी फेरबदल हुआ है।
न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 में दर्ज की धमाकेदार जीत

बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 171 रन बनाकर ढेर हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी। डेवन कॉनवे (45) और रचिन रवींद्र (42) ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 86 रनों की धमाकेदार शुरुआत दी। इन दोनों की पारी ने टीम की जीत तय कर दी। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से इस मैच को जीतकर प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेने से पहले अजीत अगरकर ने ढूंढा रिप्लेसमेंट, 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बनाएगा चैंपियन
वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) का ऐसा है हाल

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में अपनी स्थिति अन्य टीमों की तुलना में बेहद मजबूत कर ली। बता दें कि उनके अब 9 मुकाबलों में 10 अंक हो गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। पाकिस्तान को अगर अंतिम-4 में पहुंचना है तो, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला 287 रनों से जीतना होगा। वहीं अफगानिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल का रास्ता बंद हो ही चुका है। उन्हें अपने आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 450 से ऊपर रनों के अंतर से हराना होगा। हालांकि ये दोनों ही समीकरण मुमकिन प्रतीत नहीं हो रहे। ऐसे में 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया के विरुद्ध न्यूजीलैंड के होने की संभावना प्रबल है।