Finn Allen: न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद श्रीलंकाई टीम अब एकदिवसीय फॉर्मेट में कीवियों को चुनौती देने के लिए तैयार है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑक्लैंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत ही हुई थी कि कुछ ऐसा हुआ जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा और जो कि सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का कारण बना हुआ है। मैच के दौरान फिन एलेन (Finn Allen) आउट होकर भी नोटआउट घोषित किए गए। इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।
एलेन को मिला जीवनदान
आपको बताते चलें कि ऑक्लैंड में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाज करने मैदान में उतरी। लेकिन, फिन एलेन (Finn Allen) के साथ मैच की शुरुआत के तीसरे ही ओवर में यह घटना घटित हुई। ओवर की दूसरी गेंद पर बोव्स ने एक चौका लगाया। फिर अगली गेंद में तीन रन लेकर उन्होंने एलेन को स्ट्राइक दे दी।
जिसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर फिन एलेन (Finn Allen) ने आगे आकर खेलने का प्रयास किया। गेंद बल्ले के पास से निकली तथा स्टंप्स से जाकर टकरा गई जिससे तेज आवाज भी आई। सभी को ऐसा लगा कि फिन बोल्ड हो गए हैं मगर ऐसा हुआ नहीं। बॉल ऑफ स्टंप से टकराई जरूर थी मगर बेल्स गिरी नहीं। इसी कारण से एलेन को जीवनदान मिल गया। श्रीलंकाई खिलाड़ी ये देखकर बहुत निराश हो गए वहीं खुद एलेन को भी उस वक्त अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं हुआ।
श्रीलंका को मिला 275 का टारगेट
गौरतलब है कि इस जीवन दान के बाद फिन एलेन (Finn Allen) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया और टीम के लिए 51 रनों का योगदान भी दिया। हालाँकि, मैच में न्यूजीलैंड की टीम के 10 विकेट भी गिर गए। श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने सबसे ज्यादा 4 कीवी बल्लेबाजों को चलता किया। उनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही लंकाई गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के स्कोर को 274 रनों पर ही रोक दिया है। अब श्रीलंका के बल्लेबाज बैटिंग कर रहे हैं और उनको 275 रनों का टारगेट भी मिला है।
य़े भी पढ़ें: W,W,W… मुंबई इंडियंस की 20 साल की लड़की ने रचा इतिहास, ले डाली WPL की पहली हैट्रिक, जमकर वायरल हुआ VIDEO