Posted inक्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप में खत्म हुआ न्यूजीलैंड का सफर, PNG को हराकर अफगानिस्तान ने बनाई सुपर 8 में जगह

New-Zealands-Journey-Ends-In-T20-World-Cup-2024

New Zealand Cricket: टीम इंडिया का प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में अब तक लाजवाब रहा है। उन्होंने शुरूआती तीन मैच जीतकर सुपर 8 स्टेज का टिकट हासिल कर लिया है। दूसरी तरफ ग्रुप C में न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने की तरफ गुजर रहा है। उनके लिए ग्रुप स्टेज के 2 मैच भले ही अभी शेष हैं, लेकिन वे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनके ग्रुप से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने सुपर 8 में प्रवेश हासिल कर लिया है। आइये आपको इस खबर की विस्तार से जानकारी देते हैं।

लगातार 2 मैचों में मिली हार

New Zealand Cricket

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप C में है, जिसमें उनके साथ मेजबान वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा की टीम है। न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट के अपने ही मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसने कीवी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास तोड़ कर रख दिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। उन्हें 13 रन से हार का सामना करना पड़ा।

लगातार 2 हार के चलते उनका सुपर 8 में पहुंचने बेहद मुश्किल नजर आने लगा। वहीं, शुक्रवार को अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर सुपर 8 अपनी जगह पक्की कर ली। इसके साथ ही ब्लैक कैप्स का टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का सपना ही समाप्त हो गया।

यह भी पढ़ें :  फिर टीम इंडिया का खेल खराब करेगा ऑस्ट्रेलिया! सुपर 8 में इस दिन होगा दोनों देशों का आमना – सामना

फिर खाली हाथ लौटेगा New Zealand

Kane Williamson

न्यूजीलैंड (New Zealand) के पास क्रिकेट इतिहास के कुछ सबसे बेहतरीन और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट्स में वे अधिक सफल नहीं हो पाए हैं। कीवी टीम अक्सर नॉकआउट तक पहुंचने में सफल रहती है, लेकिन वे ख़िताब जीतने में सफल नहीं रहते। मजबूत टीम के बावजूद उन्होंने आज तक वाइट बॉल क्रिकेट में कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीता है। हालांकि, 2021 में उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में भारत को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था।

टीम इंडिया का जारी है शानदार प्रदर्शन

Team India

भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराकर सुपर 8 चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब वे 15 जून को कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलने के बाद कैरेबियाई द्वीप समूह की तरफ रवाना हो जाएगी, जहां उन्हें सुपर 8 में पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में खेलना है।

यह भी पढ़ें : जडेजा के साथ दोस्ती यारी निभाकर रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को नहीं दे रहे हैं टीम इंडिया में मौका, हर मैच पीला रहा है पानी

Exit mobile version