Posted inक्रिकेट

बिहार में बेकाबू हुआ कोरोनावायरस, नितीश ने लगाया 7 दिनों का लॉकडाउन

बिहार में बेकाबू हुआ कोरोनावायरस, नितीश ने लगाया 7 दिनों का लॉकडाउन

बिहार में एक बार फिर कोरोना महामारी कहर बन कर टूट पड़ा है, वहीं पटना सहित कई जिलों में बुधवार को कोरोना संक्रमण में काफी संख्या में मिलने के बाद नीतीश सरकार को पटना सहित कई जिलों में लॉक डाउन लगाना पड़ा है। आपकों बता दें कि बिहार में कोरोना प्रशासन के नियंत्रण से बाहर हो चुका है।

7 दिनों का लगा लॉकडाउन

बिहार में संक्रमण को तेजी से बढ़ते हुए देखकर उसे रोकने के लिये पटना सहित भागलपुर, नवादा, भभुआ, बॉक्सर,और पश्चिम चंपारण में 7 दिन तक लॉक डाउन लागू कर दिया गया है।

एक दिन में आए रिकॉर्ड 700 केस

बिहार में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण ने हड़कंप मचा दिया है। बुधवार को एक दिन में अलग-अलग जिलों से 700 से ज्यादा केस आया है , जिसमे पटना से 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस हालत को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने वहां पर 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है।

बिहार में अब तक कोरोना के 12570 मामले सामने आए हैं, जिसमे अब तक 105 लोगो की जान इस वायरस के वजह से जा चुका है। मौजूदा समय में वहां एक्टिव केस 3182 है , वहीं ठीक होने की संख्या 9 हजार है।

 

 

ये भी पढ़े:

कार्तिक आर्यन ने तोड़ा चाइनीज मोबाइल ब्रांड OPPO से नाता |

गिरफ्तारी के बाद भी बेखौफ था हत्यारा, बोला “मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला” |

आज सौभाग्‍य योग में पूर्ण होंगे इन राशियों के कार्य |

आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा मोस्ट वांटेड विकास दुबे दबोचा गया |

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोनावायरस का प्रकोप |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version