Nitish Kumar: नितीश कुमार का नाम पिछले कुछ दिनों से भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ समय पहले ही वे एनडीए में शामिल हुए थे, जिसके चलते नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मगर गुरुवार को इसी नाम की चर्चा पाकिस्तान में भी हुई। हालांकि, इस बार मामला राजनितिक नहीं, बल्कि खेल से सम्बंधित था। आइये आपको इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Nitish Kumar ने पलटा पासा
दरअसल, गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तानी को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। मेजबान यूएसए की इस जीत में नितीश कुमार (Nitish Kumar) ने अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद उनका नाम भी चर्चा का विषय बन गया है। नितीश ने पाकिस्तान के विरुद्ध मैच टाई करवाने के लिए आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा था।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी को खून के आंसू रुलाने वाले सौरभ नेत्रवलकर भारत के लिए भी मचा चुके हैं धमाल, 14 साल पुराना हिसाब किया चुकता
Nitish Kumar बने किंग-मेकर
दरअसल, यूएसए को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 15 रन चाहिए थे। ओवर की पहली गेंद में सिर्फ 3 रन बने। इसके बाद पाकिस्तान की जीत लगभग तय नजर आ रही थी। अरोन जोन्स ने चौथी गेंद पर छक्का लगातार मैच को रोमांचक बना दिया। मगर 5वीं गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया।
इसके बाद स्ट्राइक पर आए नितीश कुमार (Nitish Kumar), जिन्होंने तब तक एक भी बॉउंड्री नहीं लगाई थी, जबकि उनकी टीम को जीतने के लिए 5 रनों की जरुरत थी। हालांकि, नितीश ने हारिस रउफ के खिलाफ ओवर की आखिरी बॉल पर चौका जड़ते हुए मैच को टाई करवा दिया। उन्होंने 14 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली।
ऐसा रहा मैच का हाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159/7 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में अमेरिका ने भी 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच टाई करा दिया। इसके बाद सुपर ओवर में मेजबानों ने 18 रन जड़ दिए। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान महज 13 रन बना सकी और अमेरिका ने ऐतहासिक जीत दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी लोगों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत का सड़कों पर मनाया गया जश्न : VIDEO