Posted inक्रिकेट

“आज उसका दिन था..” यशस्वी की तूफानी पारी देख बौखलाए नितीश राणा, बल्लेबाजी पर दिया अटपटा बयान 

यशस्वी की तूफानी पारी देख बौखलाए Nitish Rana, बल्लेबाजी पर दिया अटपटा बयान 
यशस्वी की तूफानी पारी देख बौखलाए Nitish Rana, बल्लेबाजी पर दिया अटपटा बयान 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 56वें मुकाबले में कोलकता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेले गए मैच में रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग से केकेआर को उसके घर में बुरी तरह से रौंद डाला। जायसवाल ने केवल 13 गेंदों में आईपीएल के अब तक के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की। वहीं केकेआर के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने पारी का पहले ओवर किया और उसी ओवर में राणा ने यशस्वी ने 26 रन जड़ डाले। जिसके बाद उन्होंने एक भी ओवर नहीं किया।

“मुझे विराट मैम बोलो..” पैप्स ने गलती से अनुष्का शर्मा को कहा ‘सर’, तो विराट कोहली ने कैमरामैन की लगाई क्लास 

हार को लेकर बोले राणा

आपको बताते चलें कि कोलकता नाइट राइडर्स को इस मैच में 41 बॉल शेष रहते हुए 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस पराजय पर बात करते हुए कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कहा कि,

“आपको उनकी पारी (यशस्वी पर) की तारीफ जरूर करनी होगी, यह एक ऐसा दिन था जब यशस्वी कुछ भी कर सकते थे जो वह चाह रहे थे।”

नीतीश राणा (Nitish Rana) ने आगे कहा कि,

“यह 180 का विकेट था जैसा कि मैंने टॉस में कहा था, हमारी बैटिंग अच्छी नहीं थी और यह हमारे 2 अंक गिरने का यही परिणाम है। यशस्वी पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, इसी कारण मैंने सोचा कि एक अंशकालिक स्पिनर शायद उस को इस पिच पर आत्मसंतुष्ट कर सकता है, यही प्लान था, मगर उसने शानदार खेला और ऐसी चीजें होती हैं।”

अपने पहले ओवर बोले राणा

गौरतलब है कि पारी में पहला ओवर फेंकने पर बात करते हुए नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कहा कि,

“मैंने सोचा था कि टूर्नामेंट में यशस्वी लगातार अच्छी बैटिंग कर रहा है, उसे यदि पार्ट टाइम गेंदबाज से थोड़ा सरप्राइज कर सकते हैं तो शायद सफलता मिल सकती थी। राणा ने आगे कहा कि मेरे बारे में विश्व में कुछ भी बोला जा सकता है, मगर मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह हमारी योजना में था, मगर मुझे यह भी लगता है कि आज उसका दिन था। इसलिए उसने पहली ही गेंद से स्टार्ट किया।”

इसे भी पढ़ें:- “उसका दिन था और कुछ नहीं…”, यशस्वी की तूफ़ानी बल्लेबाजी देख नीतीश राणा को हुई जलन, पहला ओवर डालने पर दिया बेतुका बयान

Exit mobile version