Posted inक्रिकेट

“मुझे विश्वास था कि हम वापसी करेंगे..” विराट कोहली को हराने के बाद घमंड में डूबे नितीश राणा, तो इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ 

&Quot;मुझे विश्वास था कि हम वापसी करेंगे..&Quot; विराट कोहली को हराने के बाद घमंड में डूबे Nitish Rana, तो इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ 
"मुझे विश्वास था कि हम वापसी करेंगे.." विराट कोहली को हराने के बाद घमंड में डूबे Nitish Rana, तो इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ 

शाहरुख खान की टीम ने कल लगातार 4 मैच हारने के बाद जीत दर्ज की है। यह देखकर शाहरुख खान ही फिल्म का एक डायलॉग ‘हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं’ इधर सूट करता है। हालाँकि, यह जीत इतनी आसान भी नहीं थी। क्योंकि टीम का सामना विराट आर्मी की आरसीबी से था। मगर अच्छी रणनीति और खिलाड़ियों की मेहनत के बाद टीम को मुकाबले में शानदार जीत प्राप्त हुई। केकेआर ने आरसीबी (RCB vs KKR) को इस मैच में 21 रनों से करारी मात दी है। इस शानदार जीत के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) बेहद ही खुश दिखाई दिए।

जीत के बाद राणा

“मुझे विश्वास था कि हम वापसी करेंगे..” विराट कोहली को हराने के बाद घमंड में डूबे Nitish Rana, तो इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

आपको बताते चलें कि जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कहा कि,

“पिछले 3-4 मैचों में मैं टॉस के दौरान भी एक ही बात कहता रहा हूं कि यदि हम सामूहिक रूप से अच्छा खेलते हैं, तो रिजल्ट हमारे पक्ष में होगा। हमारे हालात में इस प्रकार का प्रदर्शन करने के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में बहुत ही ज्यादा जज्बे की जरूरत होती है।”

कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने आगे कहा कि,

“विश्वास हमेशा से रहा है कि हम सीजन में वापसी करेंगे। हम स्कोर बोर्ड पर एक रन रखना चाहते थे। लगा कि यह पिच दूसरी पारी में टर्न लेगा क्योंकि ओस अधिक नहीं थी। यह उम्मीद के अनुसार तो टर्न नहीं हुआ मगर हमने बेहतर गेंदबाजी की। जब भी मैंने सुयश शर्मा से बात की है, उन्होंने मैच में हमेशा ही हाथ ऊपर किया है।”

सुयश शर्मा पर बोले नीतीश

“मुझे विश्वास था कि हम वापसी करेंगे..” विराट कोहली को हराने के बाद घमंड में डूबे Nitish Rana, तो इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

गौरतलब है कि जीत के बाद कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने सुयश शर्मा को लेकर कई बार बातें की, उन्होंने कहा कि,

“सुयश हमेशा कहता है कि मैं कार्य करूंगा। हम उनसे कहते हैं कि यह मत देखो कि तुम्हारे विरुद्ध कौन बैटिंग कर रहा है, बस अपनी बॉलिंग पर ध्यान दो।”

बता दें कि इस मैच में केकेआर को मिली जीत के बाद अंक तालिका में भी टीम को फायदा हुआ है और कोलकता ने मुंबई को पछाड़ते हुए 7वें नंबर पर एंट्री ले ली है। हालाँकि, यहाँ से भी कोलकता के लिए प्ले ऑफ तक का सफर आसान नहीं है और टीम अभी आने वाले तमाम मैचों में निश्चित रूप से जीत हासिल करनी पड़ेगी।

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी को बताया घटिया, कहा – “उसे अपने बाप के नक्शे कदम पर नहीं….”

IPL 2023: गिल के अर्धशतक से रोमांचक हुई ऑरेंज कैप की जंग, तो राशिद खान ने सिराज से छीनी पर्पल कैप

Exit mobile version