NED vs SL: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आज यानि 21 अक्टूबर को नीदरलैंड और श्रीलंका (NED vs SL) के बीच मैच नंबर-19 खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीता था नीदरलैंड ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलकर नीदरलैंड की टीम ने 49.4 ओवर में 262 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ। दरअसल श्रीलंकाई गेंदबाज चमिका करुणारत्ने की एक गेंद विकेट के पीछे जाकर जमीन पर रखे विकेटकीपर के हेलमेट को जा लगी। अंपायर ने तुरंत नीदरलैंड को पांच रन दे दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफई वायरल हो रहा है।
हेलमेट पर लगी गेंद तो अंपायर ने दिए 5 रन

नीदरलैंड और श्रीलंका (NED vs SL) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। जहां एक तरफ नीदरलैंड साउथ अफ्रीका को हराकर आ रही है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका का अंक तालिका में अभी भी खाता खुलना बाकी है। दोनों ही टीमें इस मैच जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी। इस मैच की अगर बात करें तो पहले खेलकर नीदरलैंड ने एक ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया। उनकी पारी के दौरान किस्मत ने भी उनका खूब साथ दिया। उसका एक उदाहरण है जब चमिका करुणारत्ने की एक गेंद बल्लेबाज को छकाती हुई विकेट के पीछे गई। विकेटकीपर कुसल मेंडिस गेंद को पकड़ नहीं सके और बॉल जाकर भूमि पर रखे हेलमेट पर जा लगी। नियम के तहत अंपायर ने नीदरलैंड को पांच रन दिए।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड मैच के साथ वर्ल्ड कप 2023 के इतने मैचों से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, ये धाकड़ ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस
नीदरलैंड ने पहले खेलकर बनाए थे इतने रन

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज यानि 21 अक्टूबर को नीदरलैंड और श्रीलंका (NED vs SL) की टीमें विश्व कप 2023 का मुकाबला खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और नीदरलैंड के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। उनके 6 बल्लेबाज महज 91 रनों के स्कोर पर सिमट गई। हालांकि इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज सिब्रैंड एंगलब्रट (70) और लोगन वान वीक (59) ने अपनी टीम को संभाला। दोनों ने मिलकर 130 रनों की साझेदारी की। इन पारियों की बदौलत नीदरलैंड ने 49.4 ओवर में 262 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।