IPL 2025: इंडियन प्रीमियम लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। अबतक इस टूर्नामेंट के तीन मुकाबले हो चुके है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जीत मिली है। इस मेगा लीग के शुरू होने के साथ ही इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में जगह बना पाएंगी। इसी कड़ी में विराट कोहली के जिगरी दोस्त ने भविष्यवाणी करते हुए उन चार टीमों का नाम बताया है जो इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचाएगी।
IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेगी ये 4 टीम
दरअसल साउथ अफ्रीका और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल पर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनके मुताबिक आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, इस वजह से BCCI ने नहीं किया शामिल
प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी सीएसके की टीम!
एबी डिविलियर्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। उन्होंने ये भी कहा है कि हां मेरे हिसाब से सीएसके की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। यह सुनकर सीएसके के फैंस निराश जरूर होंगे लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इस बार टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।
RCB ने अबतक नहीं जीता खिताब
आपको बता दें, पूर्व बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर जिन चार तीनों को लेकर भविष्यवाणी की है। उनमें से आरसीबी ही एक ऐसी टीम है जो इस लीग में अबतक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है। तो वहीं, केकेआर ने तीन बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं, गुजरात टाइटंस को एक बार खिताब जीतने में सफलता हासिल हुई है। इसके अलावा आरसीबी ने अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीजन बेंगलुरु की टीम खिताब जीतने में सफल रह पाएगी या नहीं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को लगा करारा झटका, IPL 2025 से बाहर हुआ 14 करोड़ का खिलाड़ी