IPL 2025: इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल 2025 का खुमार चढ़ा हुआ है। फैंस को आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इन सब के बीच कई स्टार खिलाड़ियों की संन्यास की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगाज से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस सीजन के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने खुद इन अटकलों को खारिज कर दिया है। अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि माही नहीं बल्कि दूसरा बूढ़ा खिलाड़ी इस सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कह सकता है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी….
IPL को अलविदा कहेगा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा लंबे समय से भारत की स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए गुजरात टाइटंस उन्हें 75 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा था। 36 वर्षीय ईशांत ने इस आईपीएल सीजन में अबतक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर एक विकेट दर्ज है।
इसके अलावा हाल ही में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी ईशांत काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने इस मैच में चार ओवर्स में 53 रन लुटा दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इस एक गेंदबाज के ऐसे लचर प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि वे जल्द ही आईपीएल को अलविदा कह सकते है। और आईपीएल 2025 उनके क्रिकेट करियर का आखिरी अध्याय हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ना खाना था, ना जूते… फिर भी नहीं मानी हार, आज IPL में बन चुके हैं करोड़ों के ये 2 खिलाड़ी
लगातार हो रही पिटाई
इंडियन प्रीमियम लीग के-18 सीजन में ईशांत शर्मा का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। हर मैच (IPL 2025) में उनकी जमकर पिटाई हो रही है। पहले मैच में ईशांत को खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईशांत ने 2 ओवर में 17 रन खर्च किए थे। वहीं तीसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ ईशांत ने 2 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। अभी तक ईशांत ने 3 मैच खेले हैं और उनको महज 1 विकेट ही मिला है।
बीसीसीआई ने सुनाई सजा
रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 19 वां मुकाबला खेला गया। वहीं इस मैच में ईशांत को आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जिसके चलते बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज को सजा भी सुनाई है।
आईपीएल द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ईशांत शर्मा को आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। जिसके चलते ईशांत पर बीसीसीआई ने मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है। ईशांत ने भी इस अपराध को स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज के खाते में 1 डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 उस खिलाड़ी के बिना है अधूरा, जिसके आगे ईशान किशन और गिल जैसे 10 खिलाड़ी भी पड़े जाए फिके