Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। वो भारतीय टेस्ट टीम के 37वें कप्तान होंगे। गिल के नाम की घोषणा होने से पहले कप्तानी की रेस में केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। लेकिन बीसीसीआई ने अंत में गिल के नाम पर मुहर लगाई।
कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि इस फैसले के पीछे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का हाथ था। उन्होंने ही गिल (Shubman Gill) के नाम पर बोर्ड को सहमत किया। लेकिन अब जाकर खुलासा हुआ है कि गंभीर नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के दोस्त के इशारे पर गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई। तो आइए जानते हैं कौन है ये शख्स…..
इस शख्स के कहने पर कप्तान बनाए गए Shubman Gill
दरअसल शुभमन गिल (Shubman Gill) के टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बीसीसीआई के इस फैसले के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर का हाथ है। लेकिन अब खुलासा हुआ है कि गंभीर नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के इशारे पर गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। गिल को कप्तान बनाने के पीछे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी भूमिका निभाई। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक उनसे बात करने के बाद ही गिल के नाम पर मुहर लगी। दरसअल, रोहित शर्मा के संन्यास के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी के बड़े दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन वर्कलोड और मेडिकल टीम की सलाह पर वो रेस से बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का फैसला
पूर्व कोच के फीडबैक से बने कप्तान
रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि जब टीम इंडिया के सेलेक्टर्स भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत के बीच विचार-विमर्श कर रहे थे तो उन्होंने राहुल द्रविड़ की राय मांगी।।इस दौरान उन्होंने गिल की लीडरशिप की खूब तारीफ की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ के फीडबैक ने ही टेस्ट में 35 का औसत होने के बावजूद गिल को कप्तान बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “सेलेक्टर्स ने द्रविड़ से बात की क्योंकि उन्होंने गिल को शुरू से ही देखा था और अंडर-19 के साथ सीनियर टीम में उन्हें कोचिंग भी दे चुके थे। उन्होंने एक लीडर के तौर पर गिल की क्षमता के बारे में कई अच्छी बातें कहीं”।