India’s Richest Coach: भारतीय क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने खेल और योगदान से लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीता। लेकिन खेल के साथ-साथ उनकी कमाई और जीवनशैली भी चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में यह खुलासा हुआ है कि भारत का सबसे अमीर कोच (India’s Richest Coach) गौतम गंभीर नहीं बल्कि कोई और ही है, जिनकी कुल संपत्ति करीब 320 करोड़ रुपये बताई जाती है। तो आइए जानते हैं कौन है ये दिग्गज……
ये दिग्गज है India’s Richest Coach
हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत का सबसे अमीर कोच (India’s Richest Coach) कोई और नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ हैं, जिनकी कुल संपत्ति करीब 320 करोड़ रुपये बताई जाती है। राहुल द्रविड़, जिन्हें भारतीय क्रिकेट का ‘दीवार’ और ‘Mr. Dependable’ के नाम से जाना जाता है, उन्होंने अपने करियर में 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले और टीम इंडिया को कई मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। उनके शांत स्वभाव और समझदारी भरे फैसलों ने उन्हें खिलाड़ियों के बीच एक खास स्थान दिलाया है।
यह भी पढ़ें: करुण नायर टीम से हुए बाहर, 95 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले को मिली उनकी जगह
भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया
गौतम गंभीर भले ही आज टीम इंडिया के हेड कोच हो, लेकिन संपत्ति (India’s Richest Coach) के मामले में वे द्रविड़ से काफी पीछे हैं। राहुल द्रविड़ का करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 16 साल तक भारतीय टीम के लिए खेलते हुए हजारों रन बनाए और टीम को कई अहम मौकों पर सहारा दिया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने खेल से नाता नहीं तोड़ा और कोचिंग के जरिए भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
आईपीएल से मिली 5 करोड़ की सैलरी
राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं और उन्हें करीब ₹5 करोड़ सैलरी मिल रही है। इसके अलावा, वे भारतीय टीम के साथ भी कोच के तौर पर जुड़े रहे हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। उन्होंने रिबॉक, ऑडी, कुकू FM और कई अन्य कंपनियों के साथ करार किए हैं।
नेटवर्थ और लाइफस्टाइल
₹320 करोड़ की संपत्ति (India’s Richest Coach) में उनका आलीशान घर, निवेश और कार कलेक्शन शामिल है। बावजूद इसके द्रविड़ अपनी सादगी और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं और क्रिकेट पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें न सिर्फ़ एक महान खिलाड़ी, बल्कि एक सच्चा इंसान भी मानते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,6… भुवनेश्वर की गेंदबाज़ी पर चला ऋतुराज का बल्ला, 1 ओवर में जड़ दिए 29 रन