Posted inक्रिकेट

पंत ही नहीं, ये 3 भारतीय खिलाड़ी भी बहादुरी की मिसाल, मैदान पर लहूलुहान हालत में भी नहीं मानी हार

Not Just Pant, These 3 Team India Players Are Also Symbols Of Bravery — Didn’t Give Up Even After Being Bloodied On The Field

Team India : मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान क्रिस वोक्स की गेंद से उनका पैर फ्रैक्चर हो गया, इस वजह से उन्हे मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्हे मेडिकल टीम की तरफ से 6 हफ्ते रेस्ट लेने की सलाह दी गई थी लेकिन उसके बावजूद ऋषभ पंत मैच के दूसरे दिन फ्रैक्चर पैर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे और अर्धशतक लगाया, फैंस ने उनके इस जज्बे को खूब सराहा। आज हम आपको 3 अन्य भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने ऋषभ पंत की तरह ही दर्द में देश के लिए खेले थे।

1. अनिल कुंबले

Anil Kumble

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) का नाम आता है, जिन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में जबड़े में चोट लगी थी, उनको डॉक्टर द्वारा आराम की सलाह दी गई थी। चोट के बाद भी गेंदबाजी की, इस दौरान ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर का विकेट भी हासिल किया। अनिल कुंबले के इस साहस को आज भी क्रिकेट फैंस सलाम करते है।

2.सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया (Team India) के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी 1999 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच में पीठ में दर्द के बावजूद बल्लेबाजी की थी। इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 136 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, असहनीय दर्द के साथ महान बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की, इस दौरान टीम इंडिया यह हाईवोल्टेज मुकाबला 12 रनों से हार गई

यह भी पढ़ें: धनश्री को छोड़ा और कर ली दूसरी सगाई, युजवेंद्र चहल की नई मिस्ट्री गर्ल कौन है? ऋषभ पंत ने कर दिया खुलासा

3.रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी इस सूची में आता है। दिसंबर 2022 में जब टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश दौरे पर वनडे शृंखला खेल रही थी, इस दौरान सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग करते हुए भारतीय कप्तान के अंगूठे में चोट लग गई थी, इस वजह से उनकी जगह विराट कोहली ने भारतीय पारी की शुरुआत की।

अंगूठे में डिस्लोकेशन और टांकों के साथ नंबर 9 पर कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी पर आना पड़ा और इस दौरान उन्होंने 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान 5 छक्के और 3 चौके लगाए लेकिन अंतिम ओवर में टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में नाकामयाब रहें और इस मुकाबले में टीम को 5 रन के मामूली अंतर से हार झेलनी पड़ी।

टीम इंडिया से जुड़ी खबरें पढ़ें के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version