आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) की टीम बेहद ही कमाल का प्रदर्शन करती नजर आ रही है, जहां रजत पाटीदार की कप्तानी में और विराट कोहली की मौजूदगी में टीम इस वक्त प्लेऑफ के लिए तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है. इसके बावजूद भी टीम में जो ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं मिल रहा है और वह तारीफ नहीं मिल रही है, जिसके वह हकदार हैं. यह दोनों आरसीबी (RCB) के ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी विपक्षी टीम की टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर को धराशाई करने की काबिलियत रखते हैं.
साथ ही साथ हर मैच के पावर प्ले में इन खिलाड़ियों द्वारा विकेट लिया जा रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी इस सीजन सारी कमी को पूरी करने का काम कर रही है. हैराने की बात तो यह है कि अपनी टीम के लिए इस तरह कमाल प्रदर्शन करने के बावजूद भी इन खिलाड़ियों को कोई भाव नहीं देता.
RCB: भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल 2025 में जब से भुवनेश्वर कुमार आरसीबी के लिए खेलते नजर आ रहे हैं, उन्हें गजब के फॉर्म में देखा गया। उन्हें टीम ने 10.75 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ खरीदा. भुवनेश्वर कुमार अभी तक इस सीजन 8 विकेट चटका चुके हैं जो हर मैच में कमाल का खेल दिखा रहे हैं और अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आते थे लेकिन इस सीजन आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है जो हर मैच में अपनी टीम की उम्मीद पर खड़े उतर रहे हैं और वह करके दिखा रहे हैं जिसके लिए टीम ने उन्हें शामिल किया.
जॉश हेज़लवुड
आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) के लिए हर मैच में तुरूप का इक्का साबित होने वाले जोश हेजलवुड अभी तक सात मैच में 12 विकेट चटका चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में वह दूसरे नंबर पर है. इस सीजन जोश हेजलवुड को आरसीबी की टीम ने 12.2 करोड रुपए की भारी रकम के साथ अपनी टीम में जोड़ा और हर मैच में कमाल का खेल दिखाने के बावजूद भी इस खिलाड़ी को ज्यादा तारीफ सुनने को नहीं मिलती है,
जिससे यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि उनकी टीम में अहमियत क्या है. एक खिलाड़ी के रूप में जोश हेजल वुड की अपने टीम के प्रति जो भी जिम्मेदारी है, वह इसका बखूबी पालन कर रहे हैं और हर मैच में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखा रहे हैं.