अक्सर आपने देखा होगा की यदि बिल्ली किसी का रास्ता काट दे तो लोग उसके काटे हुए रास्ते को क्रास नहीं करते हैं बलकि रुक जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि यदि कहीं जाते समय बिल्ली रास्ता काट दे तो यह अशुभ और बुरे घटने का संकेत है. आपको बता दें कि बिल्ली इकलौता ऐसा जानवर नहीं है, जिसका रास्ता काटना अशुभ माना जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार बिल्ली के अलावा ऐसे और भी जानवर हैं, जिनका रास्ता काटना अशुभ माना जाता है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि बिल्ली के अलावा कौन-कौन से ऐसे जानवर है जिनका रास्ता काटना मनुष्य के लिए अशुभ माना जाता है.
सुअर
यदि आप किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर जा रहे है और सुअर आपका रास्ता काट दे तो यह अशुभ का संकेत होता है. वहीं, शकुन शास्त्र के अनुसार यदि सुअर बाईं ओर से दाईं ओर रास्ता काट दे तो यह बहुत ही बुरा संकेत है. ऐसा होने से आपके काम में बाधा उतपन्न हो सकती है.
कौआ
बिल्ली के अलावा कौआ भी अशुभ का प्रतिक माना जाता है. यदि कहीं जाते समय कौआ आपके सिर पर चोंच मार दे तो यह मौत से सामना होने जैसा खतरे का संकेत माना जाता है. गांवों में ऐसा कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को कौआ चोंच मारता है तो उसका या उसके परिवार में किसी की मृत्यु होने वाली है.
सांप
वैसे तो अपने देश में सांपों की पूजा की जाती है. लेकिन इसका रास्ता काटना अशुभ का संकेत माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यदि सांप आपका रास्ता काट देता है तो यह आपको आपसे शत्रुओं के नुकसान पहुंचाने का संकेत है. यदि आपका रास्ता सांप काट देता है तो ऐसे में आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए.
नेवला
वैसे तो सांप और नेवला एक-दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं, लेकिन इन दोनों में एक समानताएं भी पाई जाती है. इन दोनों का ही रास्ता काटना व्यक्ति के लिए अशुभ माना जाता है. यदि आपका रास्ता नेवला काट देता है तो यह आपके बनते हुए काम के बिगड़ने का संकेत माना जाता है.