मुंबई: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री सभी जगहों से किसी न किसी की अफेयर्स की खबरें आती रहती हैं. मनोरंजन जगत में आए दिन किसी को प्यार होता है तो किसी का ब्रेकअप हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कृतिका कामरा के बारे में बताएंगे. वहीं उनके करियर और अफेयर्स के बारे में भी बात करेंगे.
कृतिका कामरा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के फेमस शो ‘कितनी मोहब्बतें हैं’ से की थी. इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. इस शो में लोगों ने कृतिका और करण कुंद्रा की जोड़ी को खूब पसंद किया था.
इस शो के हिट होने के बाद कृतिका को कई बड़े शोज में काम करने का भी मौका मिला. टीवी के बाद वह बॉलीवुड फिल्म ‘मित्रों’ में भी नजर आईं थीं, लेकिन फिल्मों में कुछ ज्यादा पहचान न मिलने के बाद उन्होंने फिर से टीवी पर वापसी की हैं.
इंडस्ट्री में कृतिका अपनी बेहतरीन एक्टिंग और फेयर्स की वजह से भी ख़ूब सुर्खियां बटोरती हैं. कृतिका का टीवी के एक एक्टर के साथ नहीं कई कलाकारों के साथ नाम जुड़ चुका हैं.
करण कुंद्रा
शो ‘कितनी मोहब्बत है’ में कृतिका कामरा और करण कुंद्रा एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. हालांकि शुरुआत में सिर्फ इनके बीच दोस्ती थीं, लेकिन बाद में दोनों को प्यार हो गया. वहीं कुछ सालों बाद कृतिका कामरा और करण कुंद्रा का ब्रेकअप हो गया. इस कपल के ब्रेकअप ने सभी को हैरान कर दिया था.
एक शो के दौरान करण ने कृतिका को राजीव खंडेलवाल के साथ किस करते देखा तो वह बौखला गए थे. इसके बाद दोनों में विवाद शुरू हुआ. कृतिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम दोनों एक वक्त के बाद अपने अपने काम में इतने खो गए कि इस रिश्ते को संभाल नहीं पाए. वैसे भी हमने कभी शादी, बच्चे या भविष्य की कोई प्लानिंग नहीं की और ना ही उस पर बात की थी. अचानक ही हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया.
उदय सिंह गौरी
करण कुंद्रा से ब्रेकअप के बाद कृतिका कामरा का नाम बॉलीवुड स्टार्स के इवेंट मैनेज करने वाले उदय सिंह गौरी के साथ भी जुड़ा था. दोनों की दोस्ती कि शुरूआत तब हुई जब उदय ने कृतिका के काम को मैनेज करना शुरू किया था. वहीं कुछ टाइम तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
सिद्धार्थ बिजपुरिया
कृतिका कामरा उदय सिंह गौरी से रिश्ता खत्म करने के बाद सिद्धार्थ बिजपुरिया को डेट करना शुरू किया था. दोनों एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. कृतिका और सिद्धार्थ एक-दूसरे से खूब प्यार करते थे. यहां तक की सिद्धार्थ कृतिका से शादी करना चाहते थे, लेकिन कृतिका ने अपने करियर को चुना और डेढ़ साल बाद दोनों के रिश्ते का अंत हो गया.
जैकी भगनानी
साल 2018 में फिल्म ‘मित्रों’ में कृतिका कामरा के साथ एक्टर जैकी भगनानी भी लीड रोल में दिखाई दिए थे. इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के साथ ही कृतिका और जैकी की लव स्टोरी सुर्खियों में छा गई थी. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था. हालांकि सभी रिश्तों की तरह उनका ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और बाद ब्रेकअप हो गया.
फिल्म मित्रों के दौरान जैकी और कृतिका आए थे करीब, बाद में इस लव स्टोरी का भी हो गया अंत
वहीं कृतिका कामरा के करियर की बात करें तो इन्होने अपने करियर कि शुरूआत ‘कितनी मोहब्बत है’ से की थी, इसके बाद वह ‘प्यार का बंधन’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘रिपोर्टर्स’, ‘प्रेम या पहेली चंद्रकांता’ में नजर आईं. कृतिका कई रियलिटी शोज जैसे ‘झलक दिखला जा 7’, ‘जरा नच के दिखा’, ‘वी द सीरियल’ और ‘एमटीवी वेब्ड’ में भी हिस्सा लिया. साल 2018 में जैकी भगनानी के साथ कृतिका ने ‘मित्रों’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.