Posted inक्रिकेट

रहाणे-रिंकू नहीं, शाहरुख़ खान का ये चहेता बनेगा KKR का कप्तान, बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी विपक्षियों पर नहीं करता रहम

Not Rahane Or Rinku, This Favorite Of Shahrukh Khan Will Become The Captain Of Kkr

KKR: आईपीएल 2025 को शुरू होने में अभी कुछ महीने बाकी है। लेकिन इससे पहले ही इस टूर्नामेंट की चर्चा जोरो पर है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में केकेआर (KKR) की टीम ने एक खिलाड़ी पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। हालांकि किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। वहीं श्रेयस अय्यर के जाने के बाद केकेआर को एक कप्तान की तलाश है।

हालांकि कप्तानी के लिए अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह का नाम सामने आ रहा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि रहाणे या रिंकू नहीं बल्कि शाहरुख खान का ये चहेता खिलाड़ी बनेगा केकर का कप्तान। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

रहाणे- रिंकू नही ये खिलाड़ी बनेगा KKR का नया कप्तान

Kkr

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। जिसके बाद अय्यर कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आपको बता दें, उन्होंने ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर केकेआर की कप्तानी की दावेदारी पेश कर दी हैं। साथ ही वे टीम के सबसे बड़े गेम चेंजर खिलाड़ी है ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक – अर्शदीप चेन्नई टी20 से बाहर, दो खूंखार खिलाड़ियों सहित तैयार हुई भारत की अजेय प्लेइंग इलेवन XI

उपकप्तानी की निभा चुके है जिम्मेदारी

Kkr

आपको बता दें, वेंकटेश अय्यर साल 2023 में टीम के उप-कप्तान रहे थे और नितीश राणा के चोटिल होने पर उन्होंने कप्तानी भी की थी। अय्यर खुद भी इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हैं। अय्यर ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में एक प्रभावशाली ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन कप्तानी के मामले में उनके पास सीमित अनुभव है।

कोलकाता नाइट राइडर्स में उनके प्रदर्शन ने उन्हें प्रमुख खिलाड़ी बनाया है, लेकिन टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उनके पास अभी तक नहीं आई है। ऐसे में केकेआर (KKR) अगर उन्हें कप्तान बनाती है। तो उनका ये फैसला टीम के लिए महंगा साबित हो सकता है।

IPL 2025 के लिए KKR की स्क्वाड

Kkr

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक

यह भी पढ़ें: दूसरी पारी में भी बरसा रविंद्र जडेजा का कहर, 12 विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों को यानी दिलाई नानी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version