IPL 2026: इंडियन प्रीमियम लीग 2026 से पहले एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी को लेकर अटकलें तेज हो गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस आगामी सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को सीएसके की कमान सौंपी जा सकती है।
तो आइए जानते है कौन है वो दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 2026 (IPL 2026) में सम्भाल सकता है सीएसके की कमान……
IPL 2026 में सीएसके का कप्तान होगा ये दिग्गज खिलाड़ी
दरअसल आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 में सीएसके की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर बीच सीजन ही बाहर हो गए थे। जिसकी वजह से एम एस धोनी को कप्तानी संभालनी पड़ी थी।
अब खबरें आ रही है कि आगामी सीरीज में संजू सैमसन सीएसके की कप्तानी सम्भाल सकते है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला टीम इंडिया का नया रविंद्र जडेजा, 4 साल बाद एशिया कप में मचाएगा धमाल
सीएसके में शामिल होगा यह खिलाड़ी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) में संजू सैमसन सीएसके की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में वह सीएसके की कप्तानी के मजबूत दावेदार माने जा रहे है। आपको बता दें, सैमसन पिछेल कई सालों से राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आ रहे है, और उन्होंने इसके लिए कप्तानी भी की है और उन्होंने टीम को आईपीएल 2022 के फाइनल तक पहुंचाया।
उनके पास T20 क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और वे दबाव की परिस्थितियों में शांत दिमाग से फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं ऐसे में वह सीएसके की रणनीति में बिल्कुल फिट बैठते है।
ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को रिलीज करेगी सीएसके
आपको बता दें, आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स बड़े बदलाव करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज कर के फ्रेंचाइज़ी मोती रकम जुटाएगी, जिससे वे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकें।
यदि इस दौरान सैमसन को खरीदने में सीएसके सफल हो जाती है, तो उनके कप्तान बनने का रास्ता खुल सकता है भले ही यह 2026 में न हो, लेकिन 2027 या आगे के सीज़नों में यह पूरी तरह संभव है।
यह भी पढ़ें: अस्पताल में लगी भीषण आग, खिड़कियों के शीशे तोड़कर कूदे मरीज, दम घुटने से एक शख्स की हुई मौत