Posted inक्रिकेट

रोहित-धोनी-विराट नहीं, IPL 2025 फाइनल के बाद ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान, जिसने खेले 220 मैच

Not Rohit-Dhoni-Virat, This Player Will Announce His Retirement After Ipl 2025 Final
Not Rohit-Dhoni-Virat, this player will announce his retirement after IPL 2025 final

IPL 2025: मौजूदा समय में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपना दमदार खेल दिखाते नजर आ रहे हैं, पर जैसे-जैसे यह लीग अपने अंतिम पड़ाव की ओर आगे बढ़ रही है, फैस के मन में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को लेकर यह चर्चा तेजी से चल रही है कि क्या वह अगले सीजन भी खेल पाएंगे.

आपको बता दे कि आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. यह खिलाड़ी नाहीं तो रोहित शर्मा है ना ही विराट कोहली और ना ही महेंद्र सिंह धोनी. यह एक ऐसे खिलाड़ी है जिसने अपनी गेंदबाजी से खूब नाम कमाया है.

IPL 2025 के बाद संन्यास का ऐलान करेगें ये खिलाड़ी

हम यहां जिस स्टार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रविचंद्रन अश्विन है जिन्होंने हाल में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है जहां माना जा रहा है कि अपनी उम्र और खराब फिटनेस के कारण अब यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं जिसने 220 मैच खेले है.

आपको बता दे कि बढ़ती उम्र के बाद खिलाड़ियों के ऊपर कई बार दबाव आ जाता है, इसे लेकर अश्विन ने खुद को धीरे-धीरे सीमित प्रारूप तक ही सीमित कर लिया है. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जहां माना जा रहा है कि यह सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है जिसके बाद वह कभी भी आईपीएल खेलते नजर नहीं आ सकते.

पहले ही मिल चुके हैं संकेत

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच यह संकेत दे दिए हैं कि वह अब टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह देना चाहते हैं और खुद बैकसीट लेना चाहते हैं जिससे यह साफ समझा जा सकता है कि वह अब धीरे-धीरे संन्यास की ओर आगे बढ़ना चाहते हैं. आपको बता दे कि रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टेस्ट टीम में अहम भूमिका निभाई है जिनके जाने के बाद टीम इंडिया को उनकी काफी कमी खल रही है.

इस सीजन नहीं चल पाया जादू

अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इस साल रविचंद्रन अश्विन जुड़े तो जरूर लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. अनुभवी स्पिनर होने के बावजूद भी वह इस सीजन सबसे महंगे रहे जिनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी. यही वजह है कि उनकी टीम इस सीजन बेहद संघर्ष करती नजर आई.

9.75 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ टीम में शामिल होने वाले अश्विन इस सीजन (IPL 2025) पावर प्ले के साथ-साथ मिडिल ओवर में भी विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए.

Read Also: इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ पानी पिलाते रह जाएँगे ये 2 खिलाड़ी, गंभीर प्लेइंग XI में नहीं देंगे मौका

Exit mobile version