Rinku Singh: आईपीएल 16 में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। KKR ने इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को तीन विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने अपने 20 ओवर में 204 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी KKR की तरफ से मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। रिंकू सिंह (Rinku Singh) की इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है। मैच के बाद उन्होंने अपनी भावनाएं बयां करते हुए अपने आइडल का भी खुलासा किया।
KKR की जीत के हीरो

गुजरात टाइटंस की भिड़ंत आज कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204 रन बना डाले। आखिरी गेंद तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने तीन विकेट रहते इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। KKR की तरफ से वेंकटेस अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 तो वहीं इस मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 21 गेंदों में 48 ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस दिग्गज को मानते हैं अपना आइडल

KKR के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कल इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया। आखिरी ओवर में उनकी टीम को जीत के लिए 28 रन चाहिए थे। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ मुकाबला अपनी टीम की झोली में डाल दिया।
उनकी इस पारी की क्रिकेट के गलियारों में जमकर तारीफ हो रही है। मैच के बाद उन्होंने अपनी भावनाएं बयां करते हुए अपने आइडल का भी खुलासा किया। दरअसल रिंकू सिंह (Rinku Singh) टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना को अपना आइडल मानते हैं और उनकी तरह एक शानदार क्रिकेटर बनने की इच्छा रखते हैं।
Rinku Singh (in India Today) said "My Idol is Suresh Raina, he is a very good fielder, bats in lower order as I do, my dream is to play for India".
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2023
Rinku Singh's Instagram profile picture,
Creating history in IPL same as his idol Suresh Raina 💛👌 pic.twitter.com/BNzKH3AG7B— ' (@ashMSDIAN7) April 9, 2023
When most of them don't know Rinku Singh Suresh Raina compared himself with @rinkusingh235
What a gem of player @ImRaina ❤️ pic.twitter.com/YC3IabNy4T
— Harsha (@HarshaTarak8) April 10, 2023