3. चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय टीम के लिए एक पहाड़ जैसी उम्मीद वाली क्रिकेटर बनकर उभरे हैं। पिछले कुछ ही सालों में पुजारा अपने बल्ले के दम पर टीम को कई टेस्ट मैचों में जीत दिलाई हैं। पुजारा एक प्रोफेशनल टेस्ट क्रिकेटर हैं। पुजारा को हाल ही में आयोजित हुए आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था तो उन्होंने इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया। इस सीजन उन्होंने बतौर कप्तान इस क्लब में हिस्सा लिया। साथ ही WTC फाइनल से तुरंत पहले ही पुजारा इंग्लैंड की पिचों पर खेले हैं तो उनका यह अनुभव भी टीम के काम आने वाला है।