शुभमन गिल नहीं बल्कि ये 5 खिलाड़ी भारत को बनाएंगे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता, जानिए कौन हैं 
शुभमन गिल नहीं बल्कि ये 5 खिलाड़ी भारत को बनाएंगे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता, जानिए कौन हैं 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की समाप्ति के तुरंत बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुँच चुकी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मैच 7 जून से लंदन के ओवल में शुरू होने जा रहा है और यह रिजर्व डे सहित 12 जून तक चलने वाला है। मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया की नंबर 1 टीम के साथ होने जा रहा है। भारतीय टीम ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था, इस बार भी फैंस को कुछ इसी तरह के कमाल की उम्मीदें हैं। वहीं निम्न 5 खिलाड़ियों से फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं:-

5. मोहम्मद शमी

आपको बताते चलें कि बीते कुछ समय से ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। शमी ने कई बार भारतीय टीम को मुश्किल घड़ी से बाहर निकालकर जीत भी दिलाई है। उन्होंने हाल ही में हुए आईपीएल में भी कुल 17 मैचों में 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैप भी अपने नाम की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शमी का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। ऐसे में WTC फाइनल (WTC Final 2023) में उनसे अपेक्षा दोगुनी हो जाती है।