Posted inक्रिकेट

शुभमन नहीं, ये धाकड़ बल्लेबाज बांग्लादेश सीरीज में रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग, बल्लेबाजी से मचाता है तबाही

Not Shubman Gill, This Batsman Can Open For Team India With Rohit Sharma In Bangladesh Series.

Team India : मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम कोई भी सीरीज नहीं खेल रही है, टीम इंडिया अपनी आगामी शृंखला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 19 सितंबर से खेलेगी। इससे पहले भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण का आयोजन किया जाना है, ऐसा माना जा रहा है उसी समय इस शृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की जा सकती है।  इस दौरान टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है की बांग्लादेश सीरीज में यह बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

Team India का ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

Team India

 

टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछली कुछ टेस्ट शृंखलाओं से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है। उनकी जगह भारतीय टीम के लिए धाकड़ खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे है।

वहीं कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया (Team India) की पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की है। खासतौर पर इंग्लैंड सीरीज में इन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 709 रन बनाकर सीरीज में भारतीय टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। जिसके लिए इन्हे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

यह भी पढ़ें : कोलकाता रेप केस को देख सदमे में ट्विंकल खन्ना, बेटी के लिए डरकर बोलीं – ‘ किसी मर्द के साथ अकेले’

शुरुआती करियर में ही मचाया है धमाल

Team India

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अहम हो सकती है। भारतीय टीम के इस युवा बल्लेबाज ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही कमाल की बल्लेबाजी कर सबको खूब प्रभावित किया है।

अगर हम इनके आंकड़ों पर नजर डालें तों इन्होंने 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 68.53 की औसत से 1028 रन बनाएं है, इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारी निकल चुकी है, 214 रन नाबाद इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। फैंस के अनुसार यह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में धमाल मचाते हुए नजर आ सकते है।

यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों शुभमन गिल को नहीं बनाना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान, भारत का होगा पाकिस्तान जैसा हाल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version