Team India: बीसीसीआई और टीम इंडिया (Team India) इन दिनों अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि, इस मेगा इवेंट से पहले भारत के पास अब केवल 2 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं का समय है, जिसमें से एक 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रही है।
प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी गई है। मगर इसके बाद जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ निर्धारित टी20 सीरीज में सूर्या की जगह एक अलग कप्तान टीम इंडिया की अगुवाई करता हुआ नजर आ सकता है। आइये आपको हैं कि कौन होगा वो खिलाड़ी।
अफगानिस्तान के खिलाफ यह खिलाड़ी होगा कप्तान
दक्षिण अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज की मेजबानी करेगी। इस श्रृंखला में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल, संभावना जताई जा रही है कि हार्दिक इस श्रृंखला के शुरु होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
आपको याद दिला दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए एक चौका रोकने के प्रयास में खुद को घायल कर बैठे। उनके टखने में गंभीर चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। मगर अब उनके जल्द ठीक होने के आसार नजर आ रहे हैं।
Team India के लिए शानदार रहा है हार्दिक का प्रदर्शन
2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही रोहित शर्मा ने कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हैउ। ऐसे में हार्दिक पांड्या ही खेल एक सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई कर रहे थे। इस दौरान उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा। 30 साल के हार्दिक ने अब तक नीली जर्सी वाली टीम की 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से 10 में टीम को जीत मिली, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 1 मुकाबला बेनतीजा रहा।
इसके अलावा हार्दिक के प्रदर्शन की बात करें, तो वे अब तक 92 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8.16 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 73 विकेट झटके। वहीं, 139.83 के स्ट्राइक रेट से 1348 रन बनाए हैं।