भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से WTC फाइनल (WTC Final) मैच शुरू होने जा रहा है। इतने बड़े मैच के लिए भारतीय टीम के पास एक ऐसा खतरनाक क्रिकेटर मौजूद है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन से भी ज्यादा मारक साबित होने वाला है। बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम में अचानक उसके सबसे बेहतरीन मैच विनर की एंट्री करा दी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ भारतीय टीम में उसके सबसे घातक क्रिकेटर की वापसी हुई है, जो कंगारुओं को हर परिस्थिति में घुटने टिकाने की क्षमता भी रखता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चलेगा ये खिलाड़ी
आपको बताते चलें कि WTC फाइनल में भारतीय टीम का ये धाकड़ मैच विनर ओर कोई नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ही है। शार्दुल ठाकुर बहुत ही मारक स्विंग बॉलिंग में माहिर हैं, जो इंग्लैंड के हालात में भारतीय टीम को बेहद ही फायदा देने वाला है। शार्दुल ठाकुर अपनी गति में लगातार मिश्रण भी करते दिखाई देते हैं और जो उन्हें बल्लेबाजों के लिए ओर भी अधिक खतरनाक बनाती है।
शार्दुल ठाकुर के आने से भारतीय टीम को एक बल्लेबाज तथा गेंदबाज का एक शानदार कॉम्बिनेशन मिलता है, जिससे भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बढ़िया बैलेंस भी तैयार होता है। शार्दुल ठाकुर शुरुआत और बीच के तमाम ओवरों में बेहद ही खतरनाक स्विंग गेंदबाजी के लिए अक्सर जाने जाते हैं। शार्दुल बीच के ओवरों में विपक्षी टीम की बड़ी से बड़ी पार्टनरशिप तोड़ने के लिए टीम के काम आएंगे।
एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने किया 14 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
ठाकुर का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के नाम 35 ओडीआई मैचों में 50 विकेट और कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में करीब 33 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। शार्दुल निचले क्रम में तूफानी बैटिंग भी करते हैं। ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए अपना अंतिम टेस्ट मैच 1 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। इस मुकाबले के बाद उन्हें टेस्ट टीम में अब जाकर चयनकर्ताओं ने चुना है। WTC फाइनल के लिए बीसीसीआई ने अचानक एक साल बाद ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में मौका दे दिया। देखना यह है की ठाकुर इस को पकड़ लेते हैं या फिर अपने हाथों से फिर गवां देंगे।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: 12 चौके, 7 छक्के, 41 गेंदों में जड़े 113 रन, टी20 ब्लास्ट में विकेटकीपर ने गेंदबाजों पर ढाया कहर, फिर ऐसे मनाया जश्न