Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, इस श्रृंखला के बाद टीम इंडिया (Team India) को कई देशों की टीमों के साथ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, और न्यूजीलैंड की टीमों के नाम शामिल है। नवंबर में होने वाली कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….
नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी Team India
दरअसल भारतीय टीम (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जिसके बाद उन्हें अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को अगले साल नवंबर, दिसंबर के महीने में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चयनकर्ताओं ने बाहर निकाले 8 स्टार खिलाड़ी
गिल करेंगे कप्तानी
साल 2026 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान एक बार फिर शुभमन गिल के हाथों हो सकती है। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का वनडे में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन मुख्य चयनकर्ता पहले ही साफ कर चुके है, कि वह उन्हें और समय देंगे ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ कप्तान के रूप में गिल का खेलना तय माना जा रहा है।
हार्दिक, बुमराह की वापसी
टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे है, ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों मैच विनर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में शामिल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है, की मैनेजमेंट किसी भी कीमत में बुमराह और पांड्या को बाहर नहीं बैठाएंगे।
चक्रवर्ती- जायसवाल को मौका
कीवी टीम के खिलाफ भारतीय चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते है, और उन्हें स्क्वाड में शामिल कर सकते है। दोनों ही सीमित ओवरों में शानदार फॉर्म में हैं। कुलदीप यादव, चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की तिकड़ी स्पिन विभाग को गहराई देती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इस श्रृंखला के टीम टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4….. रणजी में रिंकू सिंह का गदर, 273 बॉल में ठोक डाले ऐतिहासिक रन, जड़ा करियर का बेस्ट स्कोर
