Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 का फाइनल भले ही भारत ने जीत लिया हो, लेकिन ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) विवाद ने पूरे टूर्नामेंट की चमक फीकी कर दी है। पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी टीम इंडिया को आज तक ट्रॉफी नहीं मिली। बीसीसीआई के टॉप सूत्रों ने साफ किया है कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा। बोर्ड ने कानूनी सलाह लेना शुरू कर दिया है और अब अगला कदम इसी रिपोर्ट पर आधारित होगा।
अपने साथ ट्रॉफी ले गए थे नकवी
मामला तब शुरू हुआ जब फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान और खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार तक एशिया कप ट्रॉफी एसीसी के आधिकारिक दफ्तर में भी नहीं पहुंची थी, बल्कि नकवी के होटल के कमरे में रखी हुई थी। यह तथ्य सामने आने के बाद विवाद और गहरा गया है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4…. बॉलर से टीम के बेस्ट बल्लेबाज बन गए भुवनेश्वर कुमार, 8वें नंबर पर आकर जड़ डाला ऐतिहासिक 128 रन का शतक
ACC के नियमों का किया उल्लंघन
बीसीसीआई का मानना है कि विजेता टीम से ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) छीनना या उसे रोककर रखना न केवल खेल की भावना के खिलाफ है, बल्कि एसीसी के नियमों का भी उल्लंघन है। सूत्रों का कहना है कि अगर नकवी ने जानबूझकर ट्रॉफी अपने पास रखी है, तो यह गंभीर मामला है। यही वजह है कि बोर्ड अब कानूनी कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।
नकवी ने माफी से किया इनकार
उधर नकवी का बयान है कि उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी और वह उसी दिन ट्रॉफी सौंपने के लिए तैयार थे। उनका कहना था कि अगर भारत चाहे तो कप्तान आकर एसीसी कार्यालय से ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) ले सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई इस बयान को गैरजिम्मेदाराना रवैया मान रहा है।
यह विवाद अब एसीसी से निकलकर आईसीसी के दरवाजे तक पहुंच सकता है। भारत की तरफ से साफ संदेश है कि ट्रॉफी और सम्मान विजेता टीम का अधिकार है और इसे किसी भी हाल में छीना नहीं जा सकता। अब सबकी नजर बीसीसीआई की कानूनी चाल पर है, जिससे नकवी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, 6 फीट से ज्यादा की हाईट वाले 4 खिलाड़ियों को मौका