Posted inक्रिकेट

आर अश्विन ने IPL से अचानक संन्यास लिया, अब इस विदेशी लीग में दिखाएंगे जलवा

Now Ashwin Will Play In This Foreign League
Ashwin

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। लेकिन उनके फैन्स के लिए खुशखबरी यह है कि अश्विन अब जल्द ही एक विदेशी लीग में अपना जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एक फ्रेंचाइजी के साथ उनकी बातचीत अंतिम पड़ाव पर है और वो जल्दी ही वो एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं।

IPL को कहा अलविदा, इस लीग में करेंगे एंट्री

R. Ashwin

अश्विन ने सोशल मीडिया पर लिखे अपने विदाई संदेश में साफ किया कि IPL का सफर खत्म जरूर हो गया है, लेकिन उनका क्रिकेट करियर अभी जारी है। उन्होंने लिखा, “कहते हैं हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। IPL के तौर पर मेरा सफर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया की अलग-अलग लीग्स में नए अनुभव लेने को तैयार हूँ।”

अश्विन ने बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें जो पहचान और यादें दीं, वो हमेशा उनके साथ रहेंगी।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

इस लीग में दिख सकते हैं अश्विन

विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग के अगले सीजन में अश्विन हिस्सा ले सकते हैं। द डेली टेलीग्राफ ने लिखा कि अश्विन खुद इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं।

गौरतलब है कि कई ‘द हंड्रेड’ फ्रेंचाइजियों का सीधा कनेक्शन आईपीएल टीम ओनर्स से है। साथ ही, ब्रिटेन में बड़ी संख्या में भारतीय फैंस मौजूद हैं, जिन्हें आकर्षित करने के लिए अश्विन जैसा बड़ा नाम किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।

आईपीएल में शानदार सफर

अश्विन ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत और अंत दोनों ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ की। सीएसके के लिए उन्होंने 2010 और 2011 में लगातार खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई। 2009 से 2025 तक खेले 221 मैचों में उन्होंने 187 विकेट झटके। वह लीग के टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल रहे और उनका इकॉनमी रेट 7.20 रहा, जो बल्लेबाजों के अनुकूल फॉर्मेट में काबिल-ए-तारीफ है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन के योगदान को याद करते हुए लिखा, “चेपॉक का अपना हीरो… तुमने हमारी विरासत को नई ऊंचाई दी है और स्टेडियम को दहाड़ना सिखाया है। तुम हमेशा हमारी यादों का हिस्सा रहोगे।”

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए ओमान ने किया अपनी टीम का ऐलान, 36 साल के भारतीय खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version