Posted inक्रिकेट

अब सीधे 8 महीने के बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे विराट – रोहित, इस देश के खिलाफ खेली जाएगी 3 मैचों की सीरीज

Now-Virat-Rohit-Will-Wear-Team-India-Jersey-After-8-Months-A-3-Match-Series-Will-Be-Played-Against-This-Country

Team India: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें, हिटमैन और किंग कोहली को आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखा गया था। अब इसके बाद यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय बाद भारतीय टीम में नजर आयेंगे। तो आइए जानते है किस देश के खिलाफ ब्ल्यू जर्सी में नजर आएंगे विराट- रोहित…..

8 महीने बाद Team India की जर्सी पहनेंगे विराट- रोहित

Team India

आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आईपीएल 2025 खेलने में व्यस्त है। इसके बाद भारतीय टीम लंबे समय तक वनडे मैच नहीं खेलेगी। लेकिन अगस्त में बांग्लादेश का दौरा होगा, जहां मेजबान टीम के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस साल वनडे सीरीज पर ज्यादा फोकस रहने वाला है। इसके बाद भारत का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का होगा।

इस दौरान भी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। और इस माना जा रहा है कि इस सीरीज में किंग कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आयेंगे। आपको बता दें, यह दोनों खिलाड़ी आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नजर आए थे। तब के बाद अब यह दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यूटर्न! IPL 2026 के लिए CSK में मिली खास जिम्मेदारी

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आपको बता दें, भारतीय टीम (Team India) को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों को वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में शुभमन गिल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल और करुण नायर को मौका दे सकता है। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और अरुण चक्रवर्ती भी इस दौरे पर जगह बना सकते है।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जा सकता है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है क्योंकि ये सभी टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी है और ऑस्ट्रेलिया का दौरा मुश्किल है। इसलिए बीसीसीआई अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को ही मौका देगा।

यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद दोबारा मैदान में उतरेगा गब्बर, अफ्रीका के खिलाफ मैच में मिला टीम इंडिया में मौका

Exit mobile version