Nz Vs Afg New Zealand Captain Tom Latham Controversial Statement Against Team India

NZ vs AFG: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 149 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि टॉस जीता था अफगानिस्तान ने और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 71 रनों की पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 34.4 ओवर में महज 139 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के बात न्यूजीलैंड के बाद कप्तान टॉम लाथम

“हमारे पास भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है”

Tom Latham
Tom Latham

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। न्यूजीलैंड के पास एक बड़े उलटफेर को टालने की चुनौती थी। पहले उनके बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग करते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। वहीं इसके बाद जब गेंदबाजों की बारी आई तो तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनरों तक सभी ने अपना काम बखूबी किया। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कीवियों ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की जीत के बाद कप्तान टॉम लाथम ने कहा,

“एक सुखद शुरुआत। एक और बेहतरीन प्रदर्शन। कई बार हम पर दबाव डाला गया। जरूरत पड़ने पर गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब रहे। हमने कुछ ही देर में तीन विकेट खो दिए थे। हमने पुनः संगठित होने के बारे में सोचा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। हम इसका फायदा उठाने में कामयाब रहे। ग्लेन ने शानदार पारी खेली। पहले 10 ओवर शानदार थे। मिच सेंटनर अपना काम बखूबी कर रहे हैं। मनभावन हरफनमौला प्रदर्शन। मुझे लगता है कि कुछ अच्छे प्रदर्शनों के कारण यह सुखद है। हमारे पास भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। उम्मीद है, ये स्पीड जारी रहेगी।”

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का

न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की

Nz Vs Afg
Nz Vs Afg

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आज यानि 17 अक्टूबर को आईसीसी विश्व कप 2023 के तहत न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) का आमना-सामना हुआ। सिक्का उछला और अफगानिस्तान के पक्ष में गिरा। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 288 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। उनके तीन बल्लेबाज महज 43 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहमत शाह (36) और अजमतुल्लाह ओमरजाई (27) ने मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में न्यूजीलैंड ने दो अंक हासिल कर लिए।

 

वर्ल्ड कप के बीच सैयद मुश्ताक खेलने पहुंचे विराट, पहले ही मैच में कटाई टीम की नाक