NZ vs BAN: विश्व क्रिकेट में हमेशा से ही न्यूज़ीलैंड को एक अनुशासित और मजबूत टीम के रूप में देखा गया है। लेकिन एक टी20 मुकाबले में कीवी बल्लेबाज बांग्लादेश के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए। इस मैच (NZ vs BAN) में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 60 रन पर ही सिमट गई। तो आइए जानते है न्यूजीलैंड की इस शर्मनाक पारी के बारे में विस्तार से…..
NZ vs BAN: 60 रन एर ढेर हुई कीवी टीम
दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो साल 2021 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच खेला गया था। न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर गई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को सिर्फ 60 रनों पर ऑल आउट कर दिया। न्यूजीलैंड की इस शर्मनाक पारी के दौरान उनके सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके, जबकि नौ बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा! इन 3 टीमों ने अपने ही कप्तानों को किया रिलीज
बांग्लादेश के गेंदबाजों का कहर
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया। कीवी बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर क्रीज पर टिक ही नहीं पाए और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन किया।
मुस्तफिजुर ने 2.5 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि शाकिब ने 4 ओवर में मात्र 10 रन खर्च करके 2 विकेट लिए। उनके अलावा नसीम अहमद ने 2 और माहेदी हसन ने 1 विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों (NZ vs BAN) के बीच ढाका में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे, जिसके चलते पूरी टीम महज 60 रन पर ही सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 62 रन बना लिए और यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने न सिर्फ सीरीज में बढ़त हासिल कि, बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी20 इतिहास की सबसे यादगार जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: IPL के सबसे महंगे ट्रेड, करोड़ों लेकर भी निकले फ्लॉप, टीमों ने पकड़ लिया सिर
