Posted inक्रिकेट

NZ vs BAN: बिना छक्के के 1 गेंद पर बने 7 रन, न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने कर दिया ये कमाल

Nz Vs Ban: बिना छक्के के 1 गेंद पर बने 7 रन, न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने कर दिया ये कमाल

क्राइस्टचर्च में आज से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (New Zealand vs Bangladesh) के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है।इस टेस्ट में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए चाय तक पहली पारी में 1 विकेट पर 202 रन बना लिए हैं। जहां एक तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने शानदार शतक जड़ा है, तो वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग (Will Young)ने एक कमाल का शॉट खेलकर सभी फैंस को हैरान कर दिया है।

1 गेंद पर विल यंग ने कैसे बनाए 7 रन?

आपने क्रिकेट में एक गेंद पर प्लेयर को ज्यादा से ज्यादा 6 रन बनाते हुए देखा होगा। लेकिन, क्राइस्टचर्च टेस्ट (Christchurch Test) में तो पासा ही पलट गया। मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को 6 रन से भी ज्यादा मिले हैं। जी हां, यह सुनकर थोड़ा हैरान होना तो लाजिमी बनता है मगर यह नजारा सच है। न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग (Will Young)ने अपने बल्ले से एक ऐसा कमाल का शॉट खेला, जिस पर उन्हें 1, 2, 3, 4, 5 या 6 नहीं बल्कि पूरे 7 रन मिले है। जी हां, यह नजारा देखने को मिला है क्राइस्टचर्च टेस्ट में, जहां न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। ये कमाल का नजारा यहां देखने को मिला है। विल यंग ने इस शॉट से सबको हैरान कर दिया है। बता दें यह सब रॉस टेलर के आखिरी इंटरनेशनल मैच में सामने आया है। जब हम सब नींद की आगोश में थे तब उधर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सिर्फ 1 गेंद पर 7 रन बनाने का कमाल कर रहे थे।

न्यूजीलैंड की पारी का 26वां ओवर चल रहा था, जहां गेंदबाज थे बांग्लादेश के इबादत हुसैन और स्ट्राइक पर थे न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग, जो इस वक्त 26 रन बनाकर खेल रहे थे। तो हुआ ये कि इबादत ने अपने ओवर की आखिरी गेंद दी तो गेंद विल यंग के बल्ले के किनारे से सेकेंड स्लिप में गई, जहां उनके कैच के ड्रॉप के साथ-साथ जबरदस्त मिसफील्ड भी देखी गई और विल यंग को रन दान में दे दिए। भले ही यंग के आउट होने का पूरा चांस था लेकिन किस्मत की बात है कौन टाल सकता है।

अभी तो  यंग ने दौड़कर 3 रन ही चुराए थे ,कि तभी बॉलर एंड पर नुरुल हसन का थ्रो इबादत पकड़ नहीं पाए और गेंद सीधा बाउंड्री के पार चली गई। इस तरह एक गेंद पर जहां विल यंग आउट हो सकते थे,वहां उन्हें 7 रन मिले और उनका स्कोर 26 रन से 33 रन पर पहुंच गया।

बांग्लादेश के खिलाफ विल यंग ने खेली विस्फोटक पारी

क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में यंग ने 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 114 गेंदों का सामना करने के साथ ही 5 चौके जमाए। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक रहा है। इस पारी के दौरान उन्होंने ओपनिंग विकेट के लिए कप्तान टॉम लाथम के साथ शतकीय साझेदारी भी की।दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 148 रन की बड़ी साझेदारी हुई।

Exit mobile version