NZ vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, 8 महीने बाद हुई भारतीय टीम को सबसे ज्यादा परेशान करने वाले इस गेंदबाज की वापसी∼
NZ vs Eng: न्यूजीलैंड की टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में अपने 14 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। इस पूरी टीम में पांच गेंदबाज शामिल है जिसमें टीम के कप्तान टीम सऊदी, नील वैगनर, मैट हेनरी और ब्लेयर टिकनर शामिल है। इसके अलावा एक और तूफानी गेंदबाज भी शामिल किया गया है जो पिछले 8 महीने से टीम से बाहर था।
8 महीने से बाहर था यह तूफानी गेंदबाज
बता दें कि इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने साथ तूफानी गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) को भी शामिल किया है। जैमिसन पिछले 8 महीने से पीठ में लगी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से तंदुरुस्त हो गए हैं और इसलिए टीम ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स बाहर
बता दें कि इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स को मौका नहीं दिया है। काइल जैमिसन को लेकर गैरी स्टीड ने कहा कि,
” वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए पहले से ही काफी उत्सुक है। इसके अलावा स्पिनर गेंदबाज के रूप में ईश सोढ़ी और माइकल ब्रेसवेल को भी टीम के साथ एक विकल्प के तौर पर रखा गया है।”
ईश सोढ़ी ने बहुत मेहनत की है
न्यूजीलैंड की टीम के कोच गैरी स्टीड ने ईश सोढ़ी को लेकर कहा कि,
” हाल के दिनों में उन्होंने हमें अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत भी की है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित भी कर दिखाया है। ऐसे में निश्चित तौर पर इस सीरीज में इश सोडी महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे ऐसी उम्मीद है।”
बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी से 20 फरवरी तक तौरंगा में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से 28 फरवरी तक वेलिंगटन में खेला जाएगा। इस सीरीज पर पहले टेस्ट मैच के लिए डग वाटसन कोचिंग स्टाफ के साथ रहेंगे। वही दूसरे टेस्ट मैच के लिए ल्यूक रोंची बल्लेबाजी कोच के तौर पर शामिल होंगे।
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार होगी
इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम – कप्तान, माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल – विकेटकीपर, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग यह सभी खिलाड़ी शामिल रहेंगे।