Posted inक्रिकेट

आईपीएल का जूनून बना मौत की वजह, महाराष्ट्र से आई दिल दहला देने वाली खबर

Obsession With Ipl Became The Reason For The Death Of An Elderly Man
Obsession with IPL became the reason for the death of an elderly man

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग है। यहां दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी अपने खेल से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। मगर क्रिकेट के इस रंगा टूर्नामेंट की खुमारी कुछ लोगों के लिए हद से ज्यादा बढ़ चुकी है। इसी क्रम में महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आईपीएल के एक मैच को लेकर दो व्यक्तियों में बहस हो गई, जिसकी भरपाई एक शख्स ने अपने जान गवांकर चुकाई है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IPL 2024 के चक्कर में गई शख्स की जान

Srh Vs Mi

दरअसल, महाराष्ट्र के कोल्हापुर के बाहरी इलाके के एक गांव हनमंतवाडी में एक चौंकाने वाली घटना घटी है, जिसमें 65 वर्षीय किसान बंडोपंत तिबले की मौत हो गई। बताया जा रहा है की मुंबई इंडियंस के एक मुकाबले को लेकर बंडोपंत की अपने पड़ोसी बलवंत झंजगे के साथ कहासुनी हो गई थी, जो बाद में हाथापाई में तब्दील हो गई। इस दौरान बंडोपंत को गंभीर चोटें आईं और कुछ ही दिनों बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाई जारी है।

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन 10 नामों पर लगी मुहर, 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए इन 9 नामों के बीच भिड़ंत जारी

रोहित के विकेट पर हुई लड़ाई

Rohit Sharma

बंडोपंत और झंजगे दोनों ही अपने एक दोस्त के घर आईपीएल 2024 का मैच देखने गए थे। उनके साथ अन्य कई क्रिकेट प्रेमी भी वहां मौजूद थे। वे अक्सर साथ में मुकाबलों का लुत्फ़ उठाते थे। उस दिन सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मैच में हैदराबाद से मिली 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। इस पर बंदोपंत ने झंजगे को चिढ़ाते हुए कहा, “रोहित आउट हो गया, अब तो मुंबई हार जाएगी।” मगर यह बात मुंबई इंडियंस के समर्थक झंजगे को अच्छी नहीं लगी और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

लड़ाई में तब्दील हुई बहस

Fight

गांव के सरपंच संग्राम भापकर ने मीडिया को बताया कि बंडोपंत और झंजगे की बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई और झंजगे के भतीजे ने एक लाठी से बंडोपंत के सिर पर हमला कर दिया। कुछ लोकल लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, मगर बंडोपंत की चोट गहरी थी और वे अपने घर के दरवाजे पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मगर कुछ दिनों बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

क्षेत्र के करवीर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर किशोर शिंदे ने जानकारी दी कि एक क्रिकेट मैच को लेकर दो बुजुर्गों के बीच हुई बहस ने दुखद मोड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में झंजगे और उसके भतीजे को हत्या आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : सालों बाद शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध और फिर मुझे दर्द में..’ 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version