Zimbabwe Tour: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह इंग्लिश टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसी बीच बोर्ड ने जिम्बाम्बे दौरे (Zimbabwe Tour) के लिए अपनी एकदिवसीय और टी20 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिसमें सबसे प्रमुख एक 19 वर्षीय खिलाड़ी है। इस शृंखला में फैंस की नजरें इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर होगी।
Zimbabwe Tour के लिए घोषित हुई वनडे और टी20 स्क्वाड
दरअसल आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे महिला टीम के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए अपनी महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे (Zimbabwe Tour) में आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच तीन टी20 और दो वनडे मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के ज़रिए दोनों टीमें आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की तैयारी करेंगी। इस बार टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम है 19 वर्षीय लारा मैकब्राइड का।
यह भी पढ़ें: टेस्ट स्क्वाड में ऋषभ पंत की जगह लेगा यह 27 वर्षीय विकेटकीपर, वनडे क्रिकेट में जड़ चुका है दोहरा शतक
इस खिलाड़ी को सौंपी गई दोनों टीमों की कप्तानी
इस सीरीज (Zimbabwe Tour) के लिए 24 वर्षीय गाबी लुईस को दोनों फॉर्मेट (T20I और ODI) की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि युवा ऑलराउंडर ऑरला प्रेंडरगास्ट को उपकप्तान बनाया गया है। आपको बता दें, गाबी लुईस का अनुभव और नेतृत्व क्षमता टीम को मजबूत बनाएगी, खासकर तब जब टीम युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे रही है।
इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका
इस दौरे (Zimbabwe Tour) के लिए 19 वर्षीय लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर लारा मैकब्राइड को पहली बार टीम में शामिल किया जाना है। वह हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही थीं और अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का अवसर मिला है। चयनकर्ताओं ने उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दोनों फॉर्मेट की स्क्वॉड में शामिल किया है।
स्क्वॉड में अनुभव और युवा जोश का मेल
टीम में अनुभवी खिलाड़ी जैसे लॉरा डेलैनी, एमी हंटर और लुईस लिटिल के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। आलराउंडर ऑर्लीन केली और स्पिनर कारा मरे जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी विभाग को मजबूती देंगे।
यह सीरीज (Zimbabwe Tour) आयरलैंड महिला टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी तैयारियों को परखने का सुनहरा अवसर देगी। साथ ही यह युवा खिलाड़ियों के लिए भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच होगा।
सीरीज का कार्यक्रम
T20I मैच: 20, 22 और 23 जुलाई (पेम्ब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन)
ODI मैच: 26 और 28 जुलाई (स्टॉर्मोंट, बेलफास्ट)
Zimbabwe Tour के लिए आयरलैंड की टीम
T20 Squad: गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, लॉरा डेलानी, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट और रेबेका स्टोकेल।
ODI Squad: गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल, लौरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल और ओरला प्रेंडरगैस्ट।
यह भी पढ़ें: संजीव गोयनका ने खेला बड़ा दांव, इतने करोड़ देकर जोस बटलर को LSG की फ्रेंचाइजी में किया शामिल