Posted inक्रिकेट

किस कप्तान के नाम हैं ODI में सबसे ज्यादा हारें? लिस्ट में धोनी और अजहरुद्दीन भी शामिल

Odi Cricket Me Kis Captain Ko Mili Sab Se Zyada Haar
ODI Cricket me kis captain ko mili sab se zyada haar

ODI Cricket: भारतीय टीम को कई दिग्गज कप्तान मिले हैं. जिन्होंने अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को बुंलदियों पर पहुंचाया. तब ही आज के समय में टीम इंडिया का नाम सबसे खतनाक क्रिकेट टीमों में गिना जाता है. हालांकि, जहां जीत होती है वहां हार भी है. दरअसल, टीम इंडिया की कप्तानी के दौरान अगर कप्तानों की जीत मिली तो हार का भी स्वाद चखना पड़ा. उनकी ये हार भी आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है. आइए तो जानते हैं उन 5 भारतीय कप्तानों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैच (ODI Cricket) हारे.

1. मोहम्मद अजहरूद्दीन

लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन का है. 62 साल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1989 में भारत की कप्तानी की कमान संभाली थी. उन्होंने भारत के लिए 174 वनडे मैचों (ODI Cricket) में अगुवाई की है. इस दौरान उन्हें 76 में हार का सामना करना पड़ा, तो 90 में जीत का स्वाद चखा. इसके अलावा उनकी कप्तानी में मुल्क ने दो एशिया कप भी जीते, जो 1990-91 और 1995 में हुए थे। 

2. महेंद्र सिंह धोनी 

लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का हैं. भले ही वह भारत के सफल कप्तानों में गिने जाते हैं, लेकिन आंकड़े चीख-चीखकर गवाही देते हैं कि 200 वनडे में बतौर कप्तान उन्हें 74 मैचों में हार मिली थी. एमएस धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20I मैचे खेले हैं. लिहाजा, अधिक वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) खेलने की वजह से उनके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है.

3. सौरव गांगुली

लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली का नाम हैं. दादा के नाम से मशहूर गांगुली ने अपने करियर में 146 वनडे मैचों (ODI Cricket) में कप्तानी की थी. हालांकि, 65 मैचों में उन्हें भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उनकी कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने विदेशी जमीन पर बराबर टक्कर ली और कई यादगार जीत हासिल की. दादा को भारतीय क्रिकेट में ‘एग्रेसिव एरा’ की शुरूआत माना जाता है.

4. सचिन तेंदुलकर

चौथे नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम मौजूद हैं. सचिन का करियर जितना शानदार रहा. उतनी ही खराब उनकी कप्तानी रही है. दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए 73 वनडे मुकाबलों में कप्तानी संभाली है. जिसमें से उन्हें 43 मैचों में हार मिली. इस दौरान कप्तानी का बोझ उनके बल्ले पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दिया था.

5. कपिल देव

लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर सबसे सफल कप्तानों में शुमार कपिल देव का नाम हैं. 1 अक्टूबर 1978 को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ODI क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसी साल कपिल देव ने 16 अक्टूबर, 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना टेस्ट मैच में पर्दापण किया था. वहीं, कप्तानी की बात करें तो दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए 74 वनडे मैचों (ODI Cricket) में अगुवाई की है. जिसमें उन्होंने 33 मैचों में हार और 39 में जीत हासिल हुई. इसके अलावा भारत को 1983 वर्ल्ड कप दिलाने में कपिल देव का बड़ा हाथ रहा है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले ये 5 खिलाड़ी होंगे रिलीज, लिस्ट में 11 करोड़ी खिलाड़ी भी है शामिल

एक शो… और लग गया जैकपॉट, KBC और Shark Tank के 5 खिलाड़ी आज गिनते हैं करोड़ों

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version