Posted inक्रिकेट

एशिया कप के लिए अब वनडे सीरीज होगी रद्द, श्रीलंका के इस कदम से लिया गया बड़ा फैसला

एशिया कप के लिए अब वनडे सीरीज होगी रद्द, श्रीलंका के इस कदम से लिया गया बड़ा फैसला

एशिया कप 2023 को लेकर अभी तक भसड़ खत्म ही नहीं हुई थी कि एक ओर महाभारत शुरू हो गई है। असल में पाकिस्तान किसी भी सूरत में एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी करने पर तुला हुआ है और इसके लिए पीसीबी ने आईसीसी के सामने भी आकर्षक प्रस्ताव भी रखे हैं। लेकिन मामला अभी तक अटका हुआ है। और अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूरे एशिया कप 2023 की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाने के चलते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से नाराज हो गया है और उसने इस देश में ओडीआई सीरीज खेलने के प्रस्ताव को भी इसी वजह से नामंजूर कर दिया है।

पाकिस्तान ने ठुकराया लंका का प्रस्ताव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा कि श्रीलंका क्रिकेट ने हाल ही में एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने की हार्दिक इच्छा जताई है जिससे इन (पाकिस्तान और श्रीलंका) दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है। क्योंकि 2023 का एशिया कप पाकिस्तान को आवंटित था और भारत के मना करने के बाद से इसकी मेजबाजी को लेकर पाक हाथ फैला रहा है।

पीसीबी के सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी पक्की है कि इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच खटास पैदा होने का एक बड़ा उदाहरण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का श्रीलंका में अगले महीने एकदिवसीय सीरीज खेलने से इनकार करना है। बता दें कि पाकिस्तान को आईसीसी WTC के अगले चक्र के अंतर्गत इस साल जुलाई में दो टेस्ट मुकाबले खेलने के लिए पाक को श्रीलंका का दौरा करना है।

लंका ने दिया ऑफर

गौरतलब है कि उन्हीं दोनों टेस्ट मैचों के साथ में श्रीलंका ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज खेलने का दिया था, जिसको पाक ने ठोकर मार दी है। हालाँकि, सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान इस पर विचार कर सकता है। ऐसा इसलिए भी है कि यदि श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी से अपना नाम वापस ले लेता है तो पाकिस्तान भी श्रीलंका के साथ ओडीआई सीरीज के लिए राजी हो जाएगा। मगर अभी तक एशिया कप की मेजबाजी को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। हाल ही में आईसीसी के आला अधिकारी लाहोर इसी मामले को सुलझाने के लिए पहुंचे थे।

 

इसे भी पढ़ें:-

WTC फाइनल से रविचंद्रन अश्विन का पत्ता हुआ कट, अब कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

VIDEO: 13 चौके-5 छक्के, मुंबई इंडियंस को चूना लगाने वाले खिलाड़ी ने विदेश में मचाया तहलका, सिर्फ 18 गेंद में कूट डाले 82 रन

Exit mobile version