Posted inक्रिकेट

टेस्ट सीरीज के बीच वनडे टीम का हुआ ऐलान, 2 धाकड़ खिलाड़ी की महीनों बाद हुई वापसी

Odi Team Announced In Between Test Series, 2 Strong Players Made A Comeback After Months
ODI team announced in between Test series, 2 strong players made a comeback after months

Test Series : चल रही टेस्ट सीरीज़ (Test Series) के बीच अचानक वनडे टीम की घोषणा ने सभी को चौंका दिया है। कई पुराने चेहरों की वापसी हुई है। टेस्ट सीरीज (Test Series) के कारण कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर हैं, जबकि दो दिग्गज खिलाड़ी फिर से मैदान में उतरने को तैयार हैं।

वहीं कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है, जो आगामी मुकाबलों में खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे। कप्तानी भी एक युवा ऑलराउंडर को सौंपी गई है।

Test Series के बीच ODI टीम घोषित, दो दिग्गजों की वापसी

टेस्ट सीरीज़ (Test Series) के बीच जिस टीम की घोषणा हुई है, वह टीम इंडिया नहीं बल्कि वह टीम बांग्लादेश की है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अपनी स्क्वॉड घोषित की है।

बांग्लादेश की टीम में तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटे हैं। इन दोनों की मौजूदगी से गेंदबाज़ी आक्रमण को काफी मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया से विदाई लेंगे गौतम गंभीर! इस दिग्गज को सौंपी जाएगी हेड कोच की कमान

सीनियर प्लेयर्स की विदाई, युवाओं को मौका

हाल ही में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम इस बार स्क्वॉड में नहीं हैं। टीम में शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद और मोहम्मद नईम जैसे युवाओं को शामिल किया गया है, जिससे स्क्वॉड में ताजगी और ऊर्जा देखने को मिलेगी।

टी20 कप्तान लिटन दास की वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्हें इस साल की शुरुआत में ICC टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं मेहदी हसन मिराज को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है, जो एक ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाते हैं।

वनडे सीरीज़ का शेड्यूल और पूरी टीम

श्रीलंका के खिलाफ यह तीन मैचों की सीरीज़ 2 जुलाई से शुरू होगी। पहले दो मुकाबले कोलंबो में 2 और 5 जुलाई को होंगे, जबकि तीसरा मैच 8 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत टेस्ट सीरीज़ भी खेल रही हैं।

बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है:

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद।

यह भी पढ़ें-“कोहली नहीं तो टीम अधूरी” — 1983 वर्ल्ड कप हीरो ने बताई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version