हर साल भारत में खेला जाने वाला आईपीएल (IPL) कई खिलाड़ी को ऐसा मंच प्रदान करता है जो गुमनामी की जिंदगी से एक बार फिर क्रिकेट में लोकप्रिय हो जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो लगभग 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन आईपीएल में उनकी एक तूफानी पारी ने अब इस खिलाड़ी की फिर से भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री की दावेदारी मजबूत कर दी है. हाल ही में घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने जो कारनामा किया है अब बहुत जल्द इस खिलाड़ी को बांग्लादेश दौरे पर शामिल किया जा सकता है.
IPL में चमके इस खिलाड़ी को 8 साल बाद टीम में मौका
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं करुण नायर है जिन्हें कई साल बाद आईपीएल (IPL) में खेलने का मौका मिला और दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस खिलाड़ी ने जब से मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रन की पारी खेली है, उसके बाद से ही चर्चा में आ चुके हैं. आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे की दिल्ली कैपिटल की तरफ से जब इंपैक्ट प्लेयर के रूप में करुण नायर को उतारा गया तो उनका 1076 दिनों का संन्यास खत्म हुआ, जिन्हें आईपीएल में वापसी करने का मौका मिला. दो साल 11 महीने से वह इस दिन का इंतजार कर रहे थे.
बांग्लादेश दौरे पर करेंगे कमाल
साल 2016 में करुण नायर ने भारत के लिए जिंबॉब्वे दौरे पर अपना डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद से ही इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन अब जब टीम इंडिया को आईपीएल (IPL) के बाद बांग्लादेश दौरे पर जाना है तो इस खिलाड़ी को बीसीसीआई एक बार जरूर आजमाना चाहेगी, जो टीम इंडिया में अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को रिप्लेस करने की काबिलियत रखते हैं.
इस वक्त साल 2017 के बाद करूण पहली बार वनडे टीम में खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं जिन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारी खेली है. इस खिलाड़ी के नाम लिस्ट ए क्रिकेट के 110 मुकाबले में 3128 रन और 8 शतक है, जो इस बात को दर्शाता है कि एक बार फिर से भारत के लिए यह खिलाड़ी लंबी रेस के खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
भारत के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन
आपको बता दे की करुण नायर ने भारत के लिए 6 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं जहां आखिरी इंटरनेशनल मैच उन्होंने 2017 में खेला था. हैरानी की बात तो यह है कि भारत के लिए जब से इस खिलाड़ी ने तिहरा शतक लगाया है उसके बाद फिर उनके लिए टीम में मौके बंद हो गए हैं जो आज तक वापसी की राह देख रहे हैं.