Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एशेज सीरीज के बीच अंग्रेजी टीम को बड़ा झटका लगा है. लगातार 2 मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद अब बेन स्टोक्स की टीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप गंभीर चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. 6 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. ऐसे में अंग्रेजी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.
बुरी तरह चोटिल होकर एशेज सीरीज से बाहर हुए अंग्रेजी खिलाड़ी
दरअसल ओली पोप को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. उनके बाएं कंधे की हड्डी में चोट आई है. एशेज (Ashes 2023) पहले 2 टेस्ट में भी वो प्रदर्शन से कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके थे. उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 31 और 14 रन बनाए थे. जबकि दूसरे मुकाबले में 42 और 3 के स्कोर पर आउट हो गए थे. अंग्रेजी टीम के लिए ओली पोप नंबर-3 पर अहम भूमिका निभाते हैं.
अंपायर की गलती ने बढ़ाई अंग्रेजी खिलाड़ी की परेशानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को लंदन में स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ओली पोप की चोट की गंभीरता के बारे में जानकारी मिली. इसके लिए उन्हें सर्जरी का सुझाव दिया गया है. यानी बाकी बचे एशेज (Ashes 2023) के किसी भी मैच में वो अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. वह अपने पुनर्वास के संबंध में इंग्लैंड और सरे मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे.
ओली पोप की चोट तब और ज्यादा गंभीर हो गई थी जब अंपायरों ने कहा कि उन्हें फिर से मैदान पर आना होगा. क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाजी की थी. इतना ही नहीं अंग्रेजी टीम को गलती से ये जानकारी दी गई थी कि उन्हें दूसरी पारी में सबटीट्यूट फिल्डर उतारने की इजाजत नहीं है.
ओली पोप का नहीं आएगा कोई रिप्लेसमेंट
ओली पोप के चोटिल होने के बाद ईसीबी ने हाल ही में एक बयान भी जारी किया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार 6 जुलाई 2023 से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट के लिए ओली पोप की जगह किसी और खिलाड़ी को नहीं बुलाया जाएगा. वहीं कंगारू टीम के लिए तीसरे टेस्ट में भी चांदी होने वाली है.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज की खुली किस्मत, अभी भी वर्ल्ड कप 2023 में कर सकती क्वॉलिफाई, पाकिस्तान बना सहारा