Olympics 2028: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ओलंपिक में भागीदारी का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया गया है। इसी के साथ टीम इंडिया के लिए नई शुरुआत का सुनहरा मौका तैयार हो गया है।
इसी कड़ी में भारतीय चयनकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक मौके के लिए खेलने वाले 15 खिलाड़ियों कि लिस्ट तैयार कर ली है, जिसमें कई युवा सितारों को मौका दिया गया है।
ऋतुराज गायकवाड़ होंगे कप्तान!
लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक (Olympics 2028) में क्रिकेट कि ऐतिहासिक वापसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट के लिए 15 सदस्यीय स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम लगभग तय कर ली है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा माना जा रहा है कि इस ऐतिहासिक मौके पर टीम इंडिया की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ करते नजर आ सकते है। दरअसल हाल ही में बीसीसीआई ने ऋतुराज को भारत ए टीम का उपकप्तान बनाया है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में वह महाराष्ट्र का नेतृत्व करते रहे है। आईपीएल में भी उन्होंने सीएसके कि कप्तानी संभाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि ओलंपिक 2028 में मैनेजमेंट उन्हें टीम कि जिम्मेदारी सौंप सकता है।
यह भी पढ़ें: भयंकर बल्लेबाजी से मचाई दहशत, लेकिन किस्मत ने दिया धोखा, आज तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत सके ये 5 स्टार्स
युवाओं को मिल सकता है मौका
ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है। जिसमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है। टी20 फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। हाल ही में उहोंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता है। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें इस मेगा इवेंट में खेलने का मौका दे सकता है।
इसके अलावा भारत की स्क्वाड में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है। ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है, लेकिन हाल ही में इन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। ऐसे में लॉस एंजेलिस में इन दोनों खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है।
Olympics 2028 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, जीतेश शर्मा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि ओलंपिक 2028 में टीम इंडिया की स्क्वाड ऐसी हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, पूर्व कप्तान को अचानक पड़ा हार्ट अटैक, अब गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
