Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए डेब्यू करने जा रही ओमान क्रिकेट टीम ने अपनी 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस ऐतिहासिक मौके पर टीम की कमान भारतीय मूल के 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह को सौंपी गई है। जतिंदर की अगुवाई में ओमान पहली बार एशिया की दिग्गज टीमों के खिलाफ मैदान पर उतरेगा।
एशिया कप (Asia Cup 2025) में ओमान को ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और मेज़बान यूएई के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट में उसका पहला मुकाबला 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, इसके बाद 15 सितंबर को यूएई और 19 सितंबर को टीम का सामना भारत से होगा।
ऐसी है ओमान की स्क्वाड
ओमान की इस स्क्वाड में चार नए चेहरे भी शामिल हैं। सुफियान यूसुफ़, ज़िक्रिया इस्लाम, फैसल शाह और नदीम खान, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीम की तुलना में इस बार स्क्वाड में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।
टीम के हेड कोच दुलीप मेंडिस ने इस मौके पर कहा, “यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है। भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने जैसा होता है। एक टी20 मुकाबला किसी भी समय पलट सकता है और हम हर मौके को भुनाने के लिए तैयार हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी तैयारी काफी अच्छी रही है। नेशनल T20 टूर्नामेंट और ट्रेनिंग कैंप्स ने खिलाड़ियों को जरूरी अनुभव और आत्मविश्वास दिया है। अब समय है एशिया की दिग्गज टीमों के सामने ओमान की ताकत दिखाने का।”
ओमान की 17 सदस्यीय टीम
जतिंदर सिंह (कप्तान), हामिद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेरेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, ज़िक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।
ओमान का Asia Cup 2025 शेड्यूल:
12 सितंबर – बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर – बनाम यूएई
19 सितंबर – बनाम भारत