On Giving Time-Out To Angelo Mathews, Shakib Al Hasan Said, I Will Do Everything To Win The Match

Shakib Al Hasan : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 38 वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में एक अप्रत्याशित घटना देखने को मिली,मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) हेलमेट की वजह से देरी से क्रीज पर पँहुचे जिसके बाद शाकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) उन्हे टाइम आउट दिए जाने की अंपायर से अपील किया। इस घटना को लेकर शाकीब ने मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Shakib Al Hasan ने दिया बड़ा बयान

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) का मैच खेला गया,इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका पर 3 विकेट की जीत दर्ज किया। बांग्लादेश की जीत से ज्यादा मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज के आउट होने के चर्चे है। दरअसल इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज हेलमेट खराब होने की वजह से क्रीज पर देरी से पँहुचे थे,जिसके बाद शकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अंपायर से उन्हे आउट देने की अपील किया। आईसीसी के नियमनुसार एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को क्रीज पर देरी से पँहुचने के कारण आउट करार दे दिया गया।

मैच के बाद शाकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पहले मैच के बारें में बात करते हुए कहा की,

जब मैंने टॉस जीता तो गेंदबाजी करने में कोई झिझक नहीं हुई. हमने अभ्यास सत्र के दौरान देखा था कि यहां ओस गिरता है. मेरे और शांतो के बीच जो साझेदारी हुई, वह कमाल की थी. हालांकि शायद हमें थोड़ा पहले मैच खत्म करना था और थोड़ा कम विकेट गिरना था. हमें पता है कि युवा खिलाड़ी हमारी टीम का भविष्य़ है. इसी कारण से हम हृदोय जैसे खिलाड़ियों को बैक कर रहे हैं.”

उसके बाद एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट को लेकर कहा की,,

”मैथ्यूज़ को आउट करने  की अपील के  लिए हमारा एक फील्डर आया और उसने मुझे बताया अगर हम  अभी अपील करें तो उन्हें आउट दिया जाएगा. मैंने अंपायर से जाकर कहा कि उन्हें आउट दिया जाए तो अंपायर ने पूछा कि आप सच में ऐसा करना चाहते हैं तो मैंने कहा कि अगर यह नियमों में आता है तो उन्हें आउट दिया जाए.

हम एक खेल में हैं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो हमारी टीम को जिताने के लिए मुझे करना होगा. यह सही था या ग़लत, इसको लेकर हमेशा चर्चा होती रहेगी लेकिन मैंने वही किया, जो नियमों के मुताबिक था.”

यह भी पढ़े,,नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, राहुल-सूर्या हुए बाहर, इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की दूसरी जीत

Ban Vs Sl
Ban Vs Sl

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में श्रीलंका के विरुद्ध बांग्लादेश ने दूरी जीत हासिल की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने चरिथ असलंका के 108 रनों की पारी की बदौलत 49.3 ओवर में 279 रन बनाए थे,बांग्लादेश की ओर से तंज़िम हसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टी  ने इस मैच को नजमूल हसन शांतों की 90 और शाकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) की 82 रन की पारी की बदौलत 41.1 ओवर में ही 7 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए शकीब अल हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

यह भी पढ़े,,‘वो इज्जत का हकदार नहीं’, मैच के बाद भड़के एंजेलो मैथ्यूज, शाकिब अल पर निकाली जमकर भड़ास, दे डाला ऐसा बयान